1 जुलाई 2019 से Windows Store से हटाया जा सकता WhatsApp
दुनिया भर में सिर्फ 0.24% लोग करते हैं विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल
हाल ही में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने कुछ यूज़र्स के लिए खास खबर लेकर आया है। खबर ऐसी है कि यूज़र्स को जानकर निराशा होगी। रिपोर्ट की मानें तो दरअसल कंपनी ने अपने FAQ सपोर्ट पेज पर इस बात का खुलासा किया है कि एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और उससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम, iOS 7 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले iPhone पर भी 1 फरवरी, 2020 के बाद WhatsApp काम नहीं करेगा। इतना ही नहीं, 1 जुलाई 2019 से Windows Store से WhatsApp को हटा दिया जाएगा।
स्टैटकाउंटर की दुनिया भर में सिर्फ 0.24% लोग विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं। Whatsapp Blog के मुताबिक ऐसे यूज़र्स जो इन ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे सभी तय समय के बाद नया अकाउंट नहीं बना पाएंगे। इसके साथ ही यूज़र्स वेरिफिकेशन जैसी एक्टिविटी भी नहीं कर पाएंगे। आपको बता दें कि ये खबर उन यूज़र्स को ज़्यादा प्रभावित करेगी जिनके पास 6 साल से भी ज़्यादा पुराना स्मार्टफोन है।
ब्लॉग में इस बात की भी चर्चा है कि WhatsApp 31 दिसंबर, 2019 के बाद विंडोज़ फोन में व्हाट्सप्प बंद कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस समय WhatsApp एंड्रॉयड के 4.0.3 वर्जन के बाद के सारे ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। iPhone में ये iOS 8 के बाद के सारे वर्जन के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही KaiOS 2.5.1 के बाद के OS पर जिसमें JioPhone और JioPhone 2 शामिल हैं, उसपर चलता है।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।