कई लोगों की शिकायत के बाद मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) ने इस तरह का यह फैसला लिया है कि व्हाट्सप्प जल्द ही ऐसा कोई फीचर लेकर आये जिससे बिना यूज़र की परमिशन के कोई भी उसे ग्रुप में ऐड न कर पाए।
Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) ने WhatsApp से यह रिक्वेस्ट की है कि कंपनी जल्द ही ऐसा कोई फीचर अपनी ऐप में लेकर आये जिससे यूज़र्स को ग्रुप में ज़बरदस्ती न जोड़ा जा सके। इसका मतलब यह है कि किसी भी ग्रुप में किसी यूज़र को ऐड करने से पहले एडमिन को यूज़र की परमिशन लेनी पड़े। इस तरह का फीचर यूज़र्स के लिए बड़ी राहत ला सकता है।
आपको बता दें कि इस समय यूज़र्स को बिना उनकी परमिशन के ही कोई भी किसी भी ग्रुप में ऐड कर सकता है। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) ने इस तरह का फैसला तब लेने का सोचा और व्हाट्सप्प से बात की जब कई यूज़र्स ने इस संबंध में उससे शिकायत की। सरकारी एजेंसियों के द्वारा यह खबर मिलने के बाद सरकार की तरफ से इस बारे में सोचा गया है।
आपको बता दें कि मंत्रालय ने अपने लेटर में लिखा है कि ग्रुप से दो बार exit होने के बावजूद यूजर दूसरे एडमिन के जरिए ग्रुप में ऐड कर लिया जाता है। इतना ही नहीं, यूज़र्स की शिकायत के मुताबिक दूसरे नंबर से ग्रुप बनाकर यूजर्स को जोड़ा जाता है। इससे यूज़र्स को न चाहते हुए भी ऐड होना ही पड़ता है। हालांकि बाद में वह ग्रुप से निकल सकता है। ऐसे में कोई भी दूसरा यूज़र जिसके पास आपका नंबर है वो आपको किसी भी ग्रुप में ऐड कर सकता है।
इससे पहले WhatsApp ने एक फीचर उपलब्ध कराया था जिसके तहत ग्रुप एडमिन के कॉन्टैक्ट्स में यूजर का नंबर सेव होना चाहिए। इसके साथ ही अगर यूजर ग्रुप को अपने मर्ज़ी से दो बार छोड़ चुका है तो वह दोबारा से जुड़ नहीं सकता है।