व्हाट्सऐप वापस लाएगा अपना पुराना टेक्स्ट स्टेटस फीचर

Updated on 25-May-2017
HIGHLIGHTS

नए स्टेटस फीचर के बारे में निगेटिव फीडबैक के चलते व्हाट्सऐप ने यह फैसला लिया है.

व्हाट्सऐप अपना पुराना टेक्स्ट स्टेटस फीचर वापस लाने की तैयारी कर रहा है. आपको बता दें कि इस फीचर को हटाकर व्हाट्एप ने नया स्टेटस फीचर लॉन्च किया था. नए स्टेटस फीचर के बारे में यूजर्स से निगेटिव फीडबैक मिलने के बाद व्हाट्सऐप ने पुराने टेक्स्ट स्टेटस फीचर को वापस लाने का फैसला किया है. यह पुराना स्टेटस फीचर 'अबाउट' सेक्शन में होगा. Xiaomi Redmi 3S (Silver, 16GB), अमेज़न पर 6,999 रूपये में खरीदें

इस स्टेटस फीचर की वापसी के बारे में व्हाट्एप ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह फीचर अगले हफ्ते तक रोल आउट होने लगेगा. फेसबुक की ओर से बताया गया कि पुराने स्टेटस फीचर को रिव्यू किया जा रहा है और अगले हफ्ते तक व्हाट्एप इस फीचर के लिए अपडेट रोल आउट शुरु कर  देगा.Xiaomi Redmi 3S (Silver, 16GB), अमेज़न पर 6,999 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

व्हाट्सऐप की ओर से कहा गया कि हम पुराने स्टेटस फीचर को वापस ला रहें है और इसके साथ ही हम नए स्टेटस फीचर को भी जारी रखेंगे. पुराने स्टेटस फीचर की वापसी के बाद आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट आपका स्टेटस मेसेज देख सकेंगे जब वो आपकी कॉन्टैक्ट इंफो या ग्रुप इंफो डिटेल खोलेंगे. 

व्हाट्सऐप के नए फीचर अपडेट को ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा है. आपको बता दें  कि व्हाट्सऐप ने कुछ समय पहले अपने नए अपडेट के तहत स्नैपचैट जैसा स्टेटस फीचर लॉन्च किया था. इस फीचर से आप अपने स्टेटस में इमेज, वीडियो, GIF, टेक्स्ट अपलोड कर सकते हैं जो एक बार अपडेट करने के बाद 24 घंटे तक वैलिड रहती हैं. 24 घंटे बाद ये ऑटोमेटिकली रिमूव हो जाते हैं.  Xiaomi Redmi 3S Prime (Gold, 32GB), अमेज़न पर 8,999 रूपये में खरीदें

पुराने स्टेटस फीचर की वापसी के लिए अपडेट अगले हफ्ते तक रोल आउट हो जाएगा. पहले यह अपडेट एंड्रॉयड यूजर्स तक पहुंचेगा. जबकि iOS यूजर्स को इस अपडेट के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. 

इसे भी देखें: जियो ने पेश किया नया प्लान, दे रहा है 350GB 4G डाटा

इसे भी देखें: Sony Xperia XZ की कीमत में हुई Rs 10,000 की कटौती   

Xiaomi Redmi 3S (Silver, 16GB), अमेज़न पर 6,999 रूपये में खरीदें

Xiaomi Redmi 3S Prime (Gold, 32GB), अमेज़न पर 8,999 रूपये में खरीदें

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :