Whatsapp अपने यूज़र्स के लिए की भी नया फीचर लाने से पहले बीटा वर्जन में इसकी टेस्टिंग करता रहता है। इस हफ्ते Whatsapp अपने यूज़र्स के लिए कुछ फीचर्स लाने की तैयारी कर रहा है। इस अपडेट की हाईलाइट ग्रुप विडियो कॉल में चार से अधिक लोगों को ऐड करना है।
Covid-19 महामारी के कारण लाखों लोग घरों से ही काम कर रहे हैं और ऐसी में लोगों से जुड़े रहना का एक तरीका सोशल मीडिया है और अगर बात करें इस दौरान HouseParty, Zoom जैसे ऐप्स विडियो कॉल के लिए पहली पसंद बनते जा रहे हैं। व्हाट्सऐप ऐसे समय में अपनी मौजूदगी बनाए रखने के लिए नए प्रतिद्वंदियों के खिलाफ यह नया फीचर ला रहा है।
WABetainfo के अनुसार, WhatsApp इस लिमिट को बढ़ा कर 12 पार्टीसिपेंट्स तक कर सकता है। Google ने हाल ही में Duo यूज़र्स के लिए लिमिट को बढ़ा कर 12 मेम्बर किया है।
व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपडेट के ज़रिए ग्रुप विडियो कॉल सेवा को बढ़ा दिया गया है और यूज़र्स सिंगल टैप से ही कॉल कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए ग्रुप में चार या उससे कम लोग होने चाहिए।
WhatsApp जल्द आपको एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड वॉयस और विडियो कॉल्स की जानकारी भी देगा। कुछ बीटा यूज़र्स को यह हैडर पहले ही दिखाई देने लगा है। नया लेबल ऐसे समय में आया है जब ज़ूम जैसे विडियो कोन्फ्रेंस ऐप की सिक्योरिटी पर सवाल उठ रहे हैं।
डार्क मोड पहले ही WhatsApp के मोबाइल वर्जन पर उपलब्ध है। कंपनी अब इस फीचर को डेस्कटॉप या कहें वेब वर्जन पर लाने की तैयारी कर रहा है। WABetainfo की मानें तो व्हाट्सऐप सेटिंग्स में एक नया थीम ऑप्शन मिलेगा। यूज़र्स चैट पर जाकर थीम चुन सकते हैं। अभी यूज़र्स डेस्कटॉप से ही वॉलपेपर बादल सकते हैं।
WhatsApp नया Context Menu लाने की तैयारी कर रहा है। अभी यह फंकशन केवल iOS के व्हाट्सऐप बीटा पर उपलब्ध है। WABetainfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से मैसेज के नीचे वर्टिकली मेन्यू देखा जा सकता है। मेन्यू में स्टार, रिप्लाई, फॉरवर्ड, कॉपी, इन्फो और डिलीट विकल्प मौजूद हैं।