WhatsApp ला रहा एक और काम का फीचर, स्टोरेज की टेंशन होगी खत्म, अपने हिसाब से मैनेज कर सकेंगे चैट्स 

WhatsApp ला रहा एक और काम का फीचर, स्टोरेज की टेंशन होगी खत्म, अपने हिसाब से मैनेज कर सकेंगे चैट्स 
HIGHLIGHTS

हाल ही में WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए चैट फ़िल्टर्स फीचर रोल आउट किया है।

अब, एक नई ऑनलाइन रिपोर्ट से सुझाव मिला है कि यह एक नया चैट फ़िल्टरिंग फीचर रोल आउट कर रहा है।

कुछ बीटा टेस्टर्स के पास अब अपनी चैट्स को सेक्शन में फ़िल्टर करने का ऑप्शन है।

हाल ही में WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए चैट फ़िल्टर्स फीचर रोल आउट किया है। यह नया फीचर यूजर्स को तेजी से मेसेजेस खोजने में मदद करता है। इसके अलावा यह टूल यूजर्स को उनके चैट्स ऑर्गनाइज़ करने में भी सक्षम बनाता है। अब, एक नई ऑनलाइन रिपोर्ट से सुझाव मिला है कि यह इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप एक चैट फ़िल्टरिंग फीचर रोल आउट कर रहा है जो यूजर्स को स्टोरेज मैनेज करने में मदद करेगा।

WhatsApp Chat Filtering Feature

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप कुछ एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए एक नया चैट फ़िल्टरिंग फीचर रोल आउट कर रहा है। 

रिपोर्ट में बताया गया है कि अब यह मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ऐप के अंदर दूसरे फीचर्स के लिए एक अतिरिक्त फ़िल्टरिंग ऑप्शन शामिल करके यूजर इंटरैक्शन को बढ़ाने के नए तरीके एक्सप्लोर कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Jio Vs Airtel Vs Vi: कीमत एक लेकिन बेनेफिट्स इतने अलग, देखें किसमें कितना है दम!

कैसे काम करेगा नया फीचर

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ बीटा टेस्टर्स के पास अब अपनी चैट्स को सेक्शन में फ़िल्टर करने का ऑप्शन है जो डिवाइस की स्टोरेज को मैनेज करने में आसान बनाएगा। व्हाट्सएप चैट्स या चैनल्स को दिखाकर लिस्ट को फ़िल्टर करने की क्षमता पेश कर रहा है जो यूजर्स को अपने डिवाइस की स्टोरेज ऑर्गनाइज़ करने के दौरान विशेष तरह के कॉन्टेन्ट पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम बनाएगा। यह फीचर खासतौर से यह पहचानने के लिए फायदेमंद हो सकता है कि कौन सी चैट या चैनल्स सबसे अधिक स्पेस ले रहे हैं, जिससे आसानी से क्लीनअप करने में और स्टोरेज ऑप्टिमाइज़ेशन में मदद मिलेगी। 

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Realme तक, ये लेटेस्ट स्मार्टफोन्स मई में धमाकेदार एंट्री को तैयार, देखें लिस्ट..

रिपोर्ट में बताया गया है कि, “डिवाइस की स्टोरेज को मैनेज करने के दौरान चैट्स या चैनल्स की लिस्ट को फ़िल्टर करने का फीचर यूजर्स को अलग-अलग तरह के कॉन्टेन्ट को तेजी से पहचानने में और उनके बीच अंतर करने में मदद कर सकता है। फ़िल्टरिंग फीचर ऑफर करके व्हाट्सएप यूजर्स को विशेष तरह के अकाउंट्स से चैट्स को अलग करने की अनुमति देता है, जो उनको डेटा को और भी प्रभावी तरीके से मैनेज करने और आवश्यक जानकारी के गलती से डिलीट होने या गलत तरीके से मैनेज होने से बचने में सक्षम बनाता है।”

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo