WhatsApp के latest dhamaka feature की हुई भारत में Launching, इन फिल्मी सितारों ने शुरू किया इस्तेमाल, आप कैसे करेंगे इस फीचर का यूज

Updated on 22-Oct-2023
HIGHLIGHTS

WhatsApp Channels को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। आइए जानते है कि यह WhatsApp latest Feature कैसे काम करता है। Is WhatsApp channels available?

क्या आपने मन में भी यह सवाल चल रहा है कि How do I get channels on WhatsApp?

आइए जानते है कि आखिर भारत के अलावा Which countries have WhatsApp channels?

WhatsApp की ओर से उसका New और Latest broadcast Feature भारत के अलावा लगभग 150 अन्य देशों में पेश कर दिया है। इस फीचर को WhatsApp Channels नाम दिया गया है। आप इसे ऐसे समझ सकते हैं जैसे आप Instagram में Channel Feature का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। Meta WhatsApp के इस फीचर के आने के बाद अब यूजर्स एक दूसरे से एक चैनल्स के माध्यम से एन्गैज कर सकते हैं। 

WhatsApp Chats से कितना अलग है WhatsApp Channels

अगर हम WhatsApp Channels की बात करें तो यह आपको जानकारी के लिए बता देते है कि WhatsApp ने भी इसपर प्रकाश डालते हुए कहा है कि WhatsApp Channels, WhatsApp Chats से एकदम अलग है। WhatsApp Channels में किसी भी यूजर की पहचान को किसी अन्य को नहीं दिया जाने वाला है। इसका मतलब है कि WhatsApp Channels पर आपकी प्राइवेसी का भी भरपूर ध्यान रखा गया है। WhatsApp Channels को एक Undirectional broadcasting tool के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके माध्यम से यूजर्स को टेक्स्ट शेयर करने की, फोटो शेयर करने की, वीडियो शेयर करने की, स्टिकर शेयर करने की और पोल आदि बनाने की भी आजादी मिलती है। इसके अलावा दोनों ही admin और यूजर्स की प्राइवेसी को भी सुनिश्चित किया जाता है। 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 FE के डिजाइन रेंडर Leaked, देखें इसका Awesome Look | Tech News

WhatsApp ने क्या कहा है?

WhatsApp ने अपने एक नोट में कहा है कि, “हम भारत और लगभग 150 देशों में WhatsApp Channels को लॉन्च करके खुश हैं। WhatsApp channels को एक वन-वे ब्रोडकास्ट टूल के तौर पर इस्तेमाल में किया जा सकता है। इसके माध्यम से यूजर्स और ऑर्गनाईजेशन को किसी भी प्रकार की जानकारी और अपडेट दिए जा सकते हैं।”

कहा दिखने वाला है WhatsApp Channels?

WhatsApp ने नए Channles Feature के लिए एक डेडिकेटेड टैब भी निर्मित किया है, जिसे Updates नाम दिया गया है। यहाँ यूजर्स को उन सभी स्टेटस का अपडेट तो मिलने ही वाला है, इसके अलावा जिन चैनल्स को यूजर्स ने फॉलो किया है, उनसे जुड़े अपडेट भी यहीं पर यूजर्स को मिलने वाले हैं। हालांकि यह WhatsApp Chats से अलग है, इसी कारण आपके अन्य सभी चैट्स अलग ही रहने वाले हैं। इसके अलावा Channels को यूजर्स चैट में शेयर किए गए लिंक्स, ईमेल और online post से एक्सेस कर सकते हैं। 

WhatsApp Channels में जोड़े जा सकते हैं नए नए फीचर

आने वाले समय में WhatsApp Channels में कई नए नए फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है। जैसे Enhanced Directory, Reactions, Editing, Forwarding और अन्य। इन फीचर्स के माध्यम से WhatsApp Channels और भी ज्यादा इस्तेमाल योग्य हो जाने वाला है। 

Admin के पास होंगे अधिकार

WhatsApp ने चैनल्स का कंट्रोल Admin के पास होने वाला है। Admin के पास ही यह अधिकार होने वाला है कि किसी भी चैनल को कौन फॉलो करने वाला है। इसके अलावा Directory में यह नजर आ रहा है या नहीं। इसके अलावा आपको यह भी बता देते है कि WhatsApp Channels End-to-end Encrypted नहीं हैं। इसका कारण है कि यह यानि WhatsApp Channels को ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचाने के लिए ही निर्मित किया गया है। 

यह भी पढ़ें: Special Offer! iPhone 15 लॉन्च होते ही Apple ने घटाई iPhone 14 की कीमत, देखें नया Price | Tech News

कौन से Celebrities ने WhatsApp Channels को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है?

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि भारतीय क्रिकेट टीम और कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटी कैटरीना कैफ, दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार, विजय देवेरकोंडा, नेहा कक्कड़, और अन्य ने WhatsApp Channels पर लॉन्च होते ही अपने आपको स्थापित कर लिया है। इसका मतलब है कि इन लोगों में WhatsApp पर अपने Channels बना लिए हैं। 

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :