WhatsApp में जल्द आने वाला है ये नया Update, दे सकेंगे अपने फ़ीडबैक

Updated on 06-Nov-2023
HIGHLIGHTS

WhatsApp Channels के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है।

इस नए फीचर की मदद से आने वाले समय में आप WhatsApp Channels में Polls का निर्माण कर सकेंगे और इन्हें शेयर भी कर सकेंगे।

Channels में Polls Feature को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें एक ही रेस्पॉन्स ऑप्शन मिलने वाला है।

Meta के इंसटेंट मैसेजिंग ऐप यानि WhatsApp की ओर से कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम किया जा रहा है जो WhatsApp Channels के लिए आने वाला है। नए फीचर की मदद से आप WhatsApp Channels में Polls का निर्माण कर सकेंगे इसके अलावा Polls को शेयर भी कर सकने वाले हैं।

अगर हम जाने माने WhatsApp Tipster Publication यानि WABetaInfo की बार करें तो इसके अनुसार Channels में Polls निर्माण और इन्हें शेयर करने की क्षमता पर WhatsApp की ओर से काम किया जा रहा है।

हालांकि यह भी जानकारी मिल रही है कि Channels में Polls के निर्माण में आपको एक ही सिंगल ऑप्शन रेस्पॉन्स लिमिट हो सकती है।

Credit: WaBetaInfo

यह भी पढ़ें: 7000 रुपये के अंदर बेहतरीन स्मार्टफोन, यहाँ लग गई धमाका सेल

जब आप किसी भी पोल का निर्माण करते हैं तो आपका नंबर हिडन हो जाता है, इससे यह बात भी सुनिश्चित होती है कि आपकी जानकारी चैनल ओनर या किसी अन्य फॉलोवर को न मिले।

हमारी राय में, चैनल ओनर पॉल्स का निर्माण वैल्यूबल फ़ीडबैक लेने के लिए करते हैं। यह फीचर का इस्तेमाल कंटेन्ट क्रीऐटर्स और बिजनेस आदि ऑडियंस के ओपिनियन और प्रेफ्रेंस को समझने के लिए कर सकते हैं। इसके बाद इस फ़ीडबैक को कंटेन्ट निर्माण और महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए किया जा सकता है।

इसके अलावा, Polls एक्टिव यूजर्स से लेकर फॉलोवर्स तक को एंकरेज करता है, इसके अलावा चैनल्स की एंगजेमेंट को भी बढ़ाता है। इससे कम्यूनिटी और इन्टरेक्शन के स्ट्रॉंग सेंस का भी निर्माण करता है।

यह भी पढ़ें: Asus ROG Phone 8 Series में होगा ये ताकतवर प्रोसेसर, देखें क्या क्या मिलने वाला है फोन में


गौरतलब हो कि, WhatsApp Channels को सितांबेर महीने में लॉन्च किया गया था। चैनल्स एक ब्रोडकास्ट टूल है, जो ऐड्मिन को यह आजादी देता है कि वह टेक्स्ट, फोटो, वीडियोज, स्टिकर्स और पॉल्स बना सकता है। WhatsApp Channels में लोग एमोजी के माध्यम से रिएक्ट कर सकते हैं, ऐसे वह अपने फ़ीडबैक दे सकते हैं। जैसे ही आप चैनल्स में किसी भी अपडेट को करते हैं तो इसका एक लिंक बैक बन जाता है, इसके माध्यम से सभी को नए नए अपडेट मिलते रहते हैं।

जानकारी के लिए बता देते है कि किसी भी चैनल्स को फॉलो करने से आपका फोन न तो ऐड्मिन को और न ही किसी अन्य फॉलोवर को नजर आता है। आप किसे फॉलो करना चाहते हैं यह आपकी चॉइस है और यह बेहद ही ज्यादा प्राइवेट है।

यह भी पढ़ें: नया नवेला Lava Blaze 2 5G खरीदें या घर ले जाएँ POCO M6 Pro 5G? 10000 रुपये के अंदर कौन सा फोन रहेगा बेस्ट, जान लें

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :