WhatsApp Business ऐप में जुड़ेगा Catalogs फीचर, WhatsApp Pay पर लगी रोक…

WhatsApp Business ऐप में जुड़ेगा Catalogs फीचर, WhatsApp Pay पर लगी रोक…
HIGHLIGHTS

चल रही है Catalogs फीचर की टेस्टिंग

WhatsApp Pay नहीं होगा भारत में उपलब्ध

Facebook अधिकृत इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पिछले कुछ समय ऐप में कई बदलाव कर चुका है जिससे यूज़र्स को हमेशा कुछ नया अनुभव मिलता रहता है। हाल ही में कम्पनी ने ऐप में फिंगरप्रिंट लॉक फीचर को शामिल किया है और अब WhatsApp Business ऐप के लिए नया Catalogs फीचर जारी किया जा रहा है।

WhatsApp Business ऐप का उपयोग यूज़र्स छोटे पैमाने पर चल रहे व्यापर के लिए करते हैं। इस ऐप में स्टैण्डर्ड वर्जन के सभी ख़ास फीचर्स मिलते हैं जिसके ज़रिए आप उपभोक्ताओं तक आसानी से पहुंच सकते हैं। अब नए कैटलॉग्स फीचर से आप और भी बेहतर अनुभव पा सकते हैं।

Catalogs फीचर से आप किसी प्रोडक्ट की पूरी जानकारी और कीमत का एक कैटलॉग तैयार कर सकते हैं। इस तरह, आपको उपभोक्ताओं के लिए पूरी जानकारी इकठ्ठा करने के लिए ज़्यादा मेहनत नहीं करनी होगी। यह फीचर केवल व्यापारी के लिए ही नहीं बल्कि उपभोक्ताओं के समय को भी बचाएगा।

इस समय भारत, ब्राज़ील, जर्मनी, मेक्सिको, UK और US  में Catalogs फीचर की टेस्टिंग चल रही है लेकिन जल्द ही फीचर को ग्लोबली जारी किया जा सकता है।

इसी बीच, यह ख़बर भी सामने आ रही है कि WhatsApp Pay को भारत में उपलब्ध नहीं किया जाएगा। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि पेमेंट सर्विस भारत के डाटा लोकलाइज़ेशन नॉर्म्स का पालन नहीं करता है इसलिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने सर्विस के लॉन्च पर रोक लगा दी है। करीब सात महीने से भारत के UPI पर सर्विस का ट्रायल चल रहा है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo