WhatsApp में आया Apple जैसा फीचर! जानकर नाचने लगेंगे यूजर्स, चैटिंग होगी काफी मजेदार
WhatsApp यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है. इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी ज्यादा बढ़ जाता है. इसके अलावा नए फीचर्स भी यूजर्स को मिलते हैं. अब WhatsApp ने एक जबरदस्त फीचर पेश किया है. यह फीचर Apple के iMessage फीचर से काफी मिलता-जुलता है.
कंपनी ने यूजर्स के लिए Typing Indicators फीचर पेश किया है. यह फीचर रियल टाइम में चैटिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है. इस फीचर को हम पहले ही iMessage में देख चुके हैं. हालांकि, WhatsApp यूजर्स के लिए यह एकदम नया फीचर है. अगर आपने अभी तक इस फीचर का इस्तेमाल नहीं किया है तो आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
रियल टाइम में बढ़ेगा चैट एक्सपीरियंस
मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लटेफॉर्म WhatsApp ने चैट को रियल टाइम में बेहतर बनाने के लिए इस फीचर को जारी किया है. इस फीचर से जब कोई ग्रुप या वन-ऑन-वन चैट में टाइप करना शुरू करता है तो यूजर्स को स्क्रीन के नीचे उनकी प्रोफाइल पिक्चर के साथ एक विज़ुअल दिखाई देता है.
इससे यूजर्स को यह पहचानना आसान हो जाता है कि चैटिंग के दौरान कौन टाइप कर रहा है. अब यह फीचर iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है. अगर आपको यह फीचर अभी तक नहीं मिला है तो आपको WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: घर बैठे करें PAN 2.0 के लिए अप्लाई, 2 मिनट में मिल जाएगा नया पैन कार्ड, यह है आसान तरीका
आप लेटेस्ट WhatsApp अपडेट एंड्रॉयड फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर या ऐपल यूजर्स के लिए ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. गौरतलब है कि इस फीचर को अक्टूबर के शुरुआत में सेलेक्टेड बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया था. अब कंपनीने इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया है.
WhatsApp का दूसरा फीचर भी कमाल का
इसके अलावा WhatsApp ने हाल ही में एक नए फीचर की भी घोषणा की है. कंपनी ने वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर की भी घोषणा की है. इस फीचर से WhatsApp वॉयस मैसेज को ट्रांसक्रिप्ट करके टेक्स्ट में बदल देता है. यानी जब यूजर्स WhatsApp पर ऑडियो मैसेज को सुन पाने की स्थिति में नहीं होंगे तब वे इस फीचर का इस्तेमाल करके उसे टेक्स्ट में बदलकर मैसेज पढ़ पाएंगे. शुरुआत में यह फीचर लिमिटेड लैग्वेंज को ही सपोर्ट करेगा. आने वाले महीनों में कंपनी इसके लैंग्वेज सपोर्ट को बढ़ाएगी.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आप तो नहीं करते हैं ये 4 काम..घर से घसीट कर ले जाएगी पुलिस, कोर्ट भी नहीं देगा जमानत!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile