Whatsapp ने iOS यूजर्स के लिए पेश किया नया अपडेट
इस नए अपडेट के जरिए अब iOS यूजर्स फोटो फिल्टर, क्रिएटिंग एल्बम और क्विक रिप्लाई जैसे नए फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.
पॉप्युलर मेसेंजर ऐप whatsapp ने iOS के लिए नया अपडेट जारी किया है. इस नए अपडेट के जरिए अब iOS यूजर्स फोटो फिल्टर, क्रिएटिंग एल्बम और क्विक रिप्लाई जैसे नए फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.
फोटो फिल्टर फीचर के जरिए यूजर्स अब व्हाट्ऐप कैमरे के जरिए फोटो, वीडियो और GIF फिल्टर कर सकेंगे. अगर आप मल्टिपल वीडियो सेंड या रिसीव करते हैं तो ये ऑटोमेटिकली इनका एल्बम क्रिएट हो जाता है.
WhatsApp के इस अपडेट के जरिए अब आप अपने मेसेज Siri के जरिए पढ़ सकेंगे. इतना ही नही वर्चुअल असिस्टेंट Siri न केवल आपका मेसेज पढ़ेगा बल्कि मेसेज का रिप्लाई भी करेगा जो आप इस डिक्टेट कर सकते हैं. यह फीचर सिर्फ iOS यूजर्स के लिए है.
इससे पहले मिली रिपोर्टे्स के मुताबिक WhatsApp एक और नया फीचर टेस्ट कर रहा है जिससे यूजर अब अपना WhatsApp नंबर बदल सकेंगे. नंबर बदलने के बाद आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट के पास आपके नए नंबर की इंफो चली जाएगी. WhatsApp अभी यह फीचर सिर्फ विंडोज फोन और विंडोज 10 मोबाइल के लिए टेस्ट कर रहा है. माना जा रहा है कि WhatsApp जल्द ही एंड्रॉयड और iOS के लिए यह फीचर लॉन्च करेगा.