Facebook अधिकृत मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने नया फीचर जारी किया है जिसके ज़रिए एंड्राइड डिवाइस यूज़र्स फिंगरप्रिंट सेंसर से व्हाट्सऐप को अनलॉक कर सकते हैं। यह उसी तरह है जिस तरह हम अपने एंड्राइड फोन को फिंगरप्रिंट स्कैनर की मदद से अनलॉक करते हैं। यह फीचर भारत में एंड्राइड बीटा वर्जन 2.19.221 पर उपलब्ध है।
WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपको यह Whatsapp Fingerprint Lock फीचर नहीं मिला है तो आपको ऐप को अपडेट करना होगा। हालांकि, अगर आप व्हाट्सऐप एंड्राइड बीटा ऐप का उपयोग कर रहे हैं तो ही इस फीचर का लाभ उठा पाएंगे।
इस फीचर को अपने ऐप में इनेबल करने के लिए आपको व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाकर अकाउंट विकल्प और फिर प्राइवेसी विकल्प पर जाना होगा और यहां Fingerprint Lock को चुनना होगा। टॉगल को टर्न ऑन करने के बाद आपको इसे वेरीफाई करना होगा। आपको फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग केवल ऐप को ओपन करने के लिए करना होगा, इसके अलावा व्हाट्सऐप कॉल्स के लिए ऐप को अनलॉक करने की आवश्यकता नहीं है। यूज़र्स नोटिफिकेशन विंडो से भी व्हाट्सऐप मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं।
यह यूज़र्स कि इच्छा होगी कि वे कब इस फीचर का उपयोग करना चाहते हैं। आसान शब्दों में, अगर हर मैसेज का रिप्लाई करने के लिए फिंगरप्रिंट का उपयोग करेंगे तो यह थोड़ा अजीब हो सकता है इसलिए यूज़र्स को तीन विकल्प मिलेंगे, इमीडियेट, 1 मिनट बाद या 30 मिनट बाद। अगर आप Immediately विकल्प चुनते हैं तो आप जब-जब इसे ओपन करेंगे आपको इसे अनलॉक करना होगा। iOS यूज़र्स को 15 मिनट का अतिरिक्त विकल्प भी मिलता है।