इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन व्हाट्सऐप नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है जिसके बाद आप एक विडियो कॉल में 8 लोगों से बात कर सकते हैं। नया फीचर android और iOS प्लैटफॉर्म के बीटा वर्जन पर देखा गया है। पहले व्हाट्सऐप की विडियो कॉल में कुल चार लोग ही बात कर सकते थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप पर विडियो कॉल लिमिट को बढ़ाने का काम चल रहा है। यह फीचर दुनियाभर में फैली महामारी के समय आया है जब लोग सोशल डिस्टेन्सिंग को बनाए रखने के लिए घरों पर ही रुके हुए हैं। Whatsapp का यह नया कदम ज़ूम, गूगल डुओ आदि को टक्कर देगा।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप की ग्रुप वोयस व विडियो कॉल में आठ लोगों को जोड़ पाएंगे। Android के लिए नए बीटा वर्जन WhatsApp v2.20.133 पर यह फीचर जारी किया गया है। इसी बीच, iOS पर यह फीचर WhatsApp बीटा v2.20.50.25 वर्जन पर उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही व्हाट्सऐप आम यूज़रर्स के लिए नया फीचर लेकर आएगा।
WhatsApp जल्द आपको एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड वॉयस और विडियो कॉल्स की जानकारी भी देगा। कुछ बीटा यूज़र्स को यह हैडर पहले ही दिखाई देने लगा है। नया लेबल ऐसे समय में आया है जब ज़ूम जैसे विडियो कोन्फ्रेंस ऐप की सिक्योरिटी पर सवाल उठ रहे हैं।
डार्क मोड पहले ही WhatsApp के मोबाइल वर्जन पर उपलब्ध है। कंपनी अब इस फीचर को डेस्कटॉप या कहें वेब वर्जन पर लाने की तैयारी कर रहा है। WABetainfo की मानें तो व्हाट्सऐप सेटिंग्स में एक नया थीम ऑप्शन मिलेगा। यूज़र्स चैट पर जाकर थीम चुन सकते हैं। अभी यूज़र्स डेस्कटॉप से ही वॉलपेपर बादल सकते हैं।