WhatsApp जो कि काफी पॉपुलर मेसेजिंग ऐप्स में से एक है, आमतौर पर इसके अपडेट्स पब्लिक में रोल आउट करने से पहले इसके नए फीचर्स Beta टेस्टर्स पर रोल आउट किये जाते हैं। यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि कंपनी ने फिर से एंडरोइड फोन पर बीटा यूज़र्स के लिए नए अपडेट्स 2.22.23.15 रोल आउट करने शुरू कर दिये हैं। तो चलिये जानें उन सभी फीचर्स के बारे में जो अब इस अपडेट के साथ शामिल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Nothing Ear Stick को भारत में 8,499 रुपये की कीमत में किया गया लॉन्च, देखें कैसे है Ear 1 से अलग
यदि आप एक WhatsApp Beta यूज़र हैं, तो आपको वर्जन नंबर 2.22.23.15 के साथ इसका अपडेट देखने को मिलेगा। इस अपडेट में अधिक फीचर्स शामिल नहीं किए गए हैं, इसमें केवल मीडिया फाइल के साथ कैप्शन फॉरवर्ड करने के फीचर का सपोर्ट दिया गया है।
मीडिया फाइल्स में इमेजिस, वीडियोस, GIF और डॉक्युमेंट्स शामिल हैं। जैसे ही यह फीचर सक्षम हो जाता है तो यूज़र्स को बॉटम में एक नया मैसेज बॉक्स देखने को मिलेगा जिसमें आप कुछ भी टेक्स्ट लिख कर भेज सकते हैं या फिर आप डिसमिस आइकन पर क्लिक करके कैप्शन हटा भी सकते हैं। सभी Beta यूज़र्स को अभी तक यह अपडेट नहीं मिला है, लेकिन रिपोर्ट से यह पता चला है कि अन्य बीटा यूज़र्स को भी जल्दी ही अपडेट्स मिलने शुरू हो जाएंगे।
यही आप भी WhatsApp के नए फीचर्स का आनंद लेना चाहते हैं, तो नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें:
अपने एंडरोइड स्मार्टफोन पर, गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।
इसके बाद, व्हाट्सऐप सर्च करें।
व्हाट्सऐप पेज पर, नीचे की ओर स्क्रोल करने पर आपको ‘Become a beta tester' पैनल देखने को मिलेगा।
‘I'm in' पर क्लिक करें और फिर जॉइन करें।
इसी के साथ आप व्हाट्सऐप पर एक beta टेस्टर बन चुके हैं।
यदि उस समय व्हाट्सऐप का beta प्रोग्राम फुल हो, तो आपको अपनी बारी के लिए इंतज़ार करना होगा।
यह भी पढ़ें: Vivo X80 का सक्सेसर बन के आ रहा है Vivo X90, मिलने वाले हैं ये खास फीचर्स