WhatsApp की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बंद कर दिए 85 लाख भारतीय नंबर, सेफ है आपका अकाउंट?
Meta का इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने बड़ी कार्रवाई की है. कंपनी ने एक महीने में ही लाखों भारतीय यूजर्स के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. यह कार्रवाई सितंबर महीने के दौरान की गई. यानी सितंबर महीने में WhatsApp ने 85 लाख अकाउंट पर कार्रवाई की.
यह कदम इंफोर्मेशन टेक्नलॉजी के साल 2021 के रूल्स की वजह से WhatsApp को उठाना पड़ा. इस रूल की वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हर महीने रूल के पालन करने की रिपोर्ट सरकार को देनी होती है. अब नई रिपोर्ट में कंपनी ने बताया है सितंबर महीने में लाखों अकाउंट को बैन कर दिया.
क्या है नियम?
अपनी रिपोर्ट में WhatsApp ने खुलासा किया है कि 16.58 लाख अकाउंट को एक्टिविली बंद किया गया है. इसका मतलब ये कार्रवाई यूजर रिपोर्ट से स्वतंत्र रूप से की गई थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप को सितंबर महीने में कुल 8161 शिकायतें मिली थी. इनमें से 97 मामलों में कार्रवाई की गई.
इसके अलावा कंपनी ने Grievance Appellate Committee द्वारा जारी किए गए दो निर्देशों का पालन करने की भी बात कही. नए IT नियम 2021 के अनुसार, भारत में सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिनके यूजर बेस 50,000 से ज़्यादा है, उन्हें एक मंथली रिपोर्ट पब्लिश करनी होगी.
यह भी पढ़ें: बजट फोन से भी ‘घटिया’ है iPhone 16 का डिस्प्ले, रिपोर्ट में खुल गई पूरी पोल
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
इसमें यूजर्स के रिपोर्ट किए गए अकाउंट के मामले में प्लेटफॉर्म की ओर से की गई कार्रवाई के बारे में बताना होता है. इसके साथ Grievance Appellate Committee के दिए गए किसी भी निर्देश का विवरण भी देना जरूरी है.
अपनी रिपोर्ट में कंपनी ने बताया है कि वॉट्सऐप यूजर्स की सेफ्टी के लिए प्रतिबद्ध है. इसके अलावा यूजर्स को कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक करने और ऐप के जरिए संभावित हार्मफुल कंटेंट को सीधे रिपोर्ट करने का ऑप्शन कंपनी देती है. कंपनी ने इससे पहले भी कार्रवाई की है. अगस्त महीने में कंपनी ने कार्रवाई करते हुए 84.58 लाख अकाउंट को बैन कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: क्या आपके iPhone के कैमरा में आई खराबी? ऐसे करें चेक, Apple Free में करेगा ठीक
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile