पिछले कुछ महीनों से, व्हाट्सएप (WhatsApp) भारतीय (Indian) उपयोगकर्ताओं (Users) के खातों पर प्रतिबंध (banned) लगा रहा है, यानी इंडिया में WhatsApp Users के Accounts को बड़े पैमाने पर बैन (banned) किया जा रहा है। अब तक लाखों उपयोगकर्ताओं (Users) को मैसेजिंग (messaging) प्लेटफॉर्म (Platform) WhatsApp से हटा दिया गया है। कंपनी एक साधारण कारण से इन खातों पर प्रतिबंध (banned) लगा रही है, अब आप सोच रहे होंगे कि किसी भी छोटे से कारण से आखिर क्यूँ WhatsApp Accounts को banned किया जा रहा है, आइए आप खुद ही जान लीजिए आखिर क्या कारण है।
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका
1 नवंबर को फेसबुक (facebook) के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप (WhatsApp) द्वारा प्रकाशित (published) रिपोर्ट (Report) में, कंपनी ने खुलासा किया कि उसने उपयोगकर्ता की शिकायतों के आधार पर सितंबर 2021 के दौरान 22 लाख 9 हजार से अधिक Indian WhatsApp Accounts पर प्रतिबंध (banned) लगा दिया है, यानि इतनी बड़ी संख्या में व्हाट्सएप (WhatsApp) खातों को बैन (banned) कर दिया गया था।
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स
व्हाट्सएप (WhatsApp) द्वारा जारी मासिक रिपोर्ट (Report) में कहा गया है कि उसे 1 सितंबर से 31 सितंबर तक कुल 560 शिकायतें (Complaints) मिली हैं, जिनमें से 121 अकाउंट सपोर्ट पर थी, 309 बैन (banned) अपील थी, 49 अन्य सपोर्ट की शिकायत थी, 49 प्रोडक्ट सपोर्ट की रिपोर्ट (Report) थी, और 32 शिकायतें (Complaints) सुरक्षा आदि को लेकर प्राप्त हुई थी।
यह भी पढ़ें: इस टेलिकॉम कंपनी की ओर से यूजर्स को मिला Diwali Dhamaka Offer, फ्री में दे रहा ये अनलिमिटेड Recharge प्लान
पिछले कुछ महीनों में कई लाख भारतीय (Indian) उपयोगकर्ता खातों पर प्रतिबंध (banned) लगाने का मुख्य कारण केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए आईटी नियम हैं, जो इस साल 26 मई को लागू हुए। इन आईटी नियमों ने कंपनियों के लिए हर महीने कम्प्लाइन्स रिपोर्ट (Report) प्रकाशित (published) करना अनिवार्य कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका
इसकी कम्प्लाइन्स रिपोर्ट (Report) के अनुसार, व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने डेटाबेस पर दुर्व्यवहार का पता लगाने के दृष्टिकोण का उपयोग करते हुए लाखों भारतीय (Indian) खातों पर प्रतिबंध (banned) लगा रहा है, जिसमें व्हाट्सएप (WhatsApp) उपयोगकर्ताओं (Users) से "रिपोर्ट (Report)" सुविधा के माध्यम से प्राप्त नकारात्मक प्रतिक्रिया के कारण कार्रवाई करना भी शामिल है।
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स