WhatsApp ने भारत में बैन किए 99 लाख नंबर, इन गलतियों की वजह से एक्शन, भूल कर भी न करें ये 3 काम

WhatsApp ने भारत में बैन किए 99 लाख नंबर, इन गलतियों की वजह से एक्शन, भूल कर भी न करें ये 3 काम

WhatsApp का इस्तेमाल भारत में भी खूब किया जाता है. WhatsApp के कई शानदार फीचर्स की वजह से लोग इसको पसंद करते हैं. लेकिन, हर महीने WhatsApp यूजर्स पर कार्रवाई भी करता रहता है. अब अपने ताजा महीने के रिपोर्ट में कंपनी ने खुलासा किया है कि एक महीने में ही लगभग 1 करोड़ भारतीय अकाउंट्स बैन कर दिए गए.

यह कार्रवाई 1 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 के बीच की गई. WhatsApp की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान 99 लाख भारतीय अकाउंट्स को बैन किया गया. कंपनी ने यह बड़ी कार्रवाई बढ़ते स्कैम, स्पैम और फ्रॉड एक्टिविटीज से निपटने और प्लेटफॉर्म की साख बनाए रखने के लिए की है.

Meta के मालिकाना हक वाले इस प्लेटफॉर्म ने साफ कहा कि अगर यूजर्स नियम तोड़ते रहे, तो आगे भी बैन का सिलसिला जारी रहेगा. यह रिपोर्ट Information Technology (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules, 2021 के नियम 4(1)(d) और 3A(7) के तहत जारी की गई है.

WhatsApp ने जनवरी 2025 में कुल 9,967,000 भारतीय अकाउंट्स बैन किए. इनमें से 1,327,000 अकाउंट्स को यूजर्स की शिकायत से पहले ही प्रोएक्टिवली ब्लॉक कर दिया गया, क्योंकि इसके सिस्टम ने स्कैम या गलत हरकतों के पैटर्न पकड़े. महीने भर में 9,474 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 239 पर बैन या दूसरी कार्रवाई हुई.

यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स

WhatsApp कैसे पकड़ता और बैन करता है?

WhatsApp ने अपने सिक्योरिटी सिस्टम को तीन लेयर में बांटा है:

  • रजिस्ट्रेशन के वक्त: साइन-अप करते ही संदिग्ध अकाउंट्स को झटके में ब्लॉक.
  • मैसेजिंग के दौरान: ऑटोमैटेड सिस्टम्स बल्क मैसेजिंग या स्पैम जैसे अजीब बिहेवियर को पकड़ते हैं.
  • यूजर फीडबैक से: यूजर्स की शिकायतों पर जांच के बाद एक्शन.

ये मल्टी-लेयर सिस्टम स्कैम और अब्यूज को पकड़ने में माहिर है.अगर आप भी कुछ गलत कर रहे हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है वर्ना आपका भी अकाउंट बैन हो सकता है. फिर आप रजिस्टर्ड नंबर से WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. WhatsApp इन वजहों से अकाउंट्स बैन करता है:

नियम तोड़ना: बल्क मैसेज, स्पैम, स्कैम या गलत जानकारी फैलाना.

गैरकानूनी हरकतें: भारतीय कानूनों के खिलाफ कोई भी एक्टिविटी.

यूजर शिकायतें: परेशान करने वाला, गंदा या गलत बिहेवियर.

बैन से कैसे बचें?

WhatsApp की नजर हर वक्त खुली है. अपने अकाउंट को सेफ रखने के लिए:
Terms of Service फॉलो करें.

बल्क मैसेज, स्पैम या स्कैम से दूर रहें.

अगर आपको स्पैम मैसेज या कॉल्स आएं, तुरंत रिपोर्ट करें—खुद को और दूसरों को बचाने के लिए.

यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo