जल्द ही एंड्राइड WhatsApp ऐप में जुड़ेगा ‘Authentication feature’

जल्द ही एंड्राइड WhatsApp ऐप में जुड़ेगा ‘Authentication feature’
HIGHLIGHTS

व्हाट्सप्प एंड्राइड यूज़र्स को जल्द ही फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर मिल सकता है जो कि यूज़र्स की प्राइवेसी को और भी सुरक्षित रखेगा।

खास बातें:

  • एंड्राइड WhatsApp को मिलेगा फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर
  • WhatsApp एंड्राइड बीटा वर्ज़न 2.19.83 में चेक किया जा सकता है फीचर

 

कथित तौर पर इस समय WhatsApp अपने एंड्राइड ऐप में ऑथेंटिकेशन फीचर को शामिल करने का प्लान कर रहा है जिससे  डिवाइस में एक्स्ट्रा सेक्युरिटी लेयर जुड़ जाएगी। WhatsApp app को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर को ऐड कर दिया गया है लेकिन फिलहाल यह केवल एंड्राइड बीटा यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध है।

इस समय यूज़र WhatsApp बीटा अपडेट वर्ज़न 2.19.83 को एंड्राइड पर देख सकते हैं। इस फीचर को Settings menu में जाकर यूज़र्स Account section और फिर उसके बाद Privacy में जाकर इनेबल कर सकते हैं। WABetaInfo की रिपोर्ट्स के मुताबिक सेटिंग्स में बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन चुनने के बाद WhatsApp आपका फिंगरप्रिंट पंच करने के लिए कहेगा जिससे कन्फर्मेशन मिले। इनेबल होने के बाद आपके पास 3 ऑप्शन आएंगे जिनमें "after 1 minute, after 10 minutes और  after 30 minutes" शामिल होगा। WhatsApp द्वारा फिंगरप्रिंट न स्वीकार किये जाने या बार-बार एटेम्पट किये जाने पर, फिंगरप्रिंट न लेने पर "error" दिखाई देगा। जल्द ही कंपनी Android app के लिए इस फीचर का स्टेबल वर्ज़न लाएगी।

इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक WhatsApp “Forwarded” मैसेज फीचर में बदलाव कर उसे “Forwarding Info” और “Frequently Forwarded” के रूप में पेश कर सकता है जिससे आपको यह पता चलेगा कि कितनी बार आपके द्वारा भेजा गया मैसेज फॉरवर्ड हुआ है। इसके साथ ही यह जानकारी आप  Message Info section में चेक कर सकते हैं।

वहीँ Frequently Forwarded feature में मैसेज  frequently forwarded के तौर पर सेट किये जाने पर अगर मैसेज 5 से ज़्यादा बार फॉरवर्ड किया गया होगा, तो यह फीचर उपलब्ध नहीं दिखाई देगा।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

WhatsApp पर ऐसे हाइड करें लास्ट सीन

Mac App Store पर माइक्रोसॉफ्ट लेकर आया Office 365 apps

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo