भारत में WhatsApp सबसे पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप्स में से एक है। इस प्लेटफॉर्म की लगातार सफलता के पीछे का मुख्य कारण इसके लगातार अपडेट्स और फीचर्स हैं। पिछले कुछ सालों के मुख्य अपडेट्स में एक से ज्यादा अकाउंट्स, एक से ज्यादा डिवाइसेज़ के लिए सपोर्ट, पिन्ड मेसेजेस, लॉक स्क्रीन से रिप्लाई करना, पोल्स और क्विज़, स्क्रीन शेयरिंग और कई अन्य फीचर्स शामिल थे।
आपका पर्सनल नंबर व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म का एक सपोर्टर है। व्हाट्सएप के पिछले वर्जन्स यूजर्स को एक से ज्यादा अकाउंट्स चलाने की अनुमति नहीं देते थे, चाहे भले ही उनका डिवाइस ड्यूल सिम को सपोर्ट करता हो। लेकिन अब यह बदल गया है। ऐप्लिकेशन को 2024 में एक अपडेट दिया गया था जिसके साथ यूजर्स को एक सिंगल डिवाइस में दो अकाउंट्स इस्तेमाल करने में सक्षम बनाया गया है।
अब यूजर्स व्हाट्सएप के साथ एक ही डिवाइस पर दो अकाउंट्स के बीच स्विच कर सकते हैं। यह दो एंड्रॉइड व्हाट्सएप अकाउंट्स पर एक साथ लॉगिन करने का ऑप्शन देता है।
इस फीचर की मदद से एक ही समय पर दो फोन्स रखने या पर्सनल और प्रोफेशनल चैट्स के बीच स्विच करने के लिए हर बार लॉग-आउट करने की असुविधा अब बहुत तेजी से और बेहद कम हो गई है। हालांकि, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एक दूसरा नंबर होना अब भी आवश्यक है।
आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर एक दूसरा कॉन्टैक्ट नंबर ऐड करना होगा। इसके लिए आपको सेटिंग्स के अंदर अकाउंट्स ऑप्शन पर जाकर ऐड अकाउंट पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड एंटर करना होगा। इसके बाद आपको प्रोफ़ाइल पिक्चर चुननी होगी, अपनी पसंद का प्रोफ़ाइल नेम डालना होगा और फिर ‘Next’ सिलेक्ट करने पर आपकी प्रोफ़ाइल की जानकारी पूरी हो जाएगी।
आखिर में उसी एक ऐप पर आपका दूसरा अकाउंट भी लॉग-इन हो जाएगा। अब, इन अकाउंट्स के बीच स्विच करने के लिए आपको स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर पर दिए गए थ्री डॉट्स के अंदर ‘Switch Accounts’ का ऑप्शन मिल जाएगा।
इन अकाउंट्स के बीच स्विच करने के लिए ड्रॉप-डाउन मेन्यू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके प्रोफ़ाइल टैब के बराबर में दिखता है।