व्हाट्सऐप नए स्टीकर्स फीचर के अलावा, स्वाइप टू रिप्लाई और डार्क मोड फीचर पर काम कर रहा है।
इस साल जुलाई में व्हाट्सऐप ने एंड्राइड के बीटा ऐप में स्टीकर्स प्रीव्यू किया था और अब WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने बीटा वर्जन में भी नया स्टीकर पैक शामिल कर दिया गया है जिसे “बिस्कुट” नाम दिया गया है। इन स्टीकर रिएक्शन फीचर्स को बीटा में टेस्ट किया जा रहा है और अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि कब इस फीचर को सभी यूज़र्स के लिए पेश किया जाएगा।
अभी कंपनी ने यह भी कहा है कि ये फीचर्स भविष्य में उपलब्ध होंगे, हालांकि इस बात को भी लम्बा समय हो गया है जब कंपनी ने व्हाट्सऐप में थर्ड-पार्टी स्टीकर सपोर्ट की घोषणा की थी। 2018 में कंपनी लगभग हर महीने एक नया फीचर टेस्ट कर रही है।
हाल ही में, व्हाट्सऐप ने एंड्राइड ऐप के लिए स्विप्ट टू रिप्लाई फीचर की भी टेस्टिंग शुरू की है। यह फीचर पहले से ऐप के iOS वर्जन पर उपलब्ध है और अब हाल ही में व्हाट्सऐप के बीटा ऐप के एंड्राइड वर्जन 2.18.282 पर यह फीचर देखा गया है। स्वाइप टू रिप्लाई फीचर के ज़रिए यूज़र्स कन्वर्सेशन के दौरान मैसेज बबल पर स्वाइप कर के रिप्लाई कर सकते हैं, जबकि अभी यूज़र्स को मैसेज पर टैप कर के रिप्लाई करना होता है। जल्द ही एंड्राइड यूज़र्स के लिए यह फीचर जारी किया जा सकता है।
कम्पनी यूट्यूब, ट्विटर और रेडिट की तरह व्हाट्सऐप पर भी ‘डार्क मोड’ फीचर पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘डार्क मोड’ iOS और एंड्राइड दोनों ऐप्स के लिए कम करेगा। यह फीचर भी टेस्टिंग में है।