बैन हो सकता है आपका WhatsApp Account, कहीं इस ऐप को तो नहीं कर रहे इस्तेमाल, अभी जांचे अपना फोन
व्हाट्सएप दुनिया भर में सबसे पसंदीदा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है
आपकी एक छोटी सी गलती आपके व्हाट्सएप अकाउंट को हमेशा के लिए बैन कर सकती है
एप्स का बाजार व्हाट्सएप्प के नकली वर्जन और नकली ऐप्स से भरा है
व्हाट्सएप (WhatsApp) दुनिया भर में लाखों उपयोगकर्ताओं के लिए सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (Instant Messaging App) है। इस ऐप से यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार से हर समय जुड़े रहते हैं। इस ऐप की खास बात यह है कि इसमें चैटिंग और फोटो-वीडियो शेयरिंग के अलावा वॉयस (Voice Call) और वीडियो कॉलिंग (Video Calling) की भी सुविधा है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी एक छोटी सी गलती आपके व्हाट्सएप अकाउंट (WhatsApp Account) को हमेशा के लिए बैन कर सकती है। आइए जानते हैं डिटेल्स। इसे भी पढ़ें: अगर इस ऐप को किया डाउनलोड तो WhatsApp कर देगा आपको ब्लॉक
नकली ऐप का इस्तेमाल करने पर व्हाट्सएप अकाउंट बैन (WhatsApp Account Banned) हो सकता है
व्हाट्सएप (WhatsApp) की लोकप्रियता के कारण बाजार में व्हाट्सएप (WhatsApp) के नकली (Fake WhatsApp) और नकली एप (Fake App) की भरमार है। ये ऐप उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ भी प्रदान करते हैं, जो मूल ऐप में उपलब्ध नहीं हैं। उपयोगकर्ता इन सुविधाओं के आग्रह पर इन ऐप्स को डाउनलोड करते हैं और अपने व्हाट्सएप चैट (WhatsApp Chat) को इसमें स्थानांतरित करते हैं। यह भी पढ़ें: 25 अगस्त को सैमसंग लॉन्च करने जा रहा है एक नया 5G फोन, बड़ी बैटरी और क्वाड कैमरा बनाएगा इसे खास
WhatsApp Plus और GB WhatsApp से दूर रहें
WhatsApp Plus एक ऐसा ही फेक ऐप है। इस ऐप में कई ऐसे फीचर हैं जो व्हाट्सएप में उपलब्ध नहीं हैं। जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) भी इसी फेक एप की श्रेणी में आता है। ऐसे में अगर आप ओरिजिनल ऐप की जगह इस फेक और थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो व्हाट्सएप आपके अकाउंट को हमेशा के लिए बैन कर सकता है। इसे भी पढ़ें: मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट से लैस Redmi 10 हुआ लॉन्च, बजट फोन में प्रीमियम फोन जैसे फीचर हैं मौजूद
साइबर क्रिमिनल्स द्वारा हैक किया जा सकता है फोन
WhatsApp ने अपने यूजर्स को इस फेक ऐप से सावधान रहने की सलाह दी है। फोन में इन ऐप्स के होने से डेटा और अन्य गोपनीय जानकारी चोरी होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। यह फेक वॉट्सऐप ऐप यूजर के फोन में खतरनाक मालवेयर इंस्टाल कर देता है और इन हैकर्स की मदद से फोन की हर गतिविधि पर नजर रख सकता है। इसे भी पढ़ें: Vodafone idea का यह रीचार्ज अगर इस तरह करेंगे तो मिलेगा 1GB एक्सट्रा डाटा
यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि ये ऐप Google Play Store या Apple App Store जैसे सुरक्षित प्लेटफॉर्म के बजाय एक नकली वेबसाइट से डाउनलोड किए जाते हैं। ऐसे में मालवेयर या वायरस के फोन में घुसने की संभावना और भी बढ़ जाती है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile