WhatsApp Account की सुरक्षा के लिए आया नया ताला, बेहद काम का है ये नया फीचर

Updated on 13-Jun-2024

अक्सेसिबिलिटी और सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, WhatsApp ने एक ऐसा फीचर पेश किया है जो उपयोगकर्ताओं को ईमेल के माध्यम से अपने अकाउंट्स तक फिर से एक्सेस की आजादी देता है। इस फीचर के आने के बाद से अब SMS वेरीफिकेशन की आवश्यकता समाप्त हो जाने वाली है। यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को नेटवर्क कनेक्टिविटी की परवाह किए बिना किसी भी डिवाइस से WhatsApp एक्सेस करने की अनुमति प्रदान करती है।

ईमेल वेरीफिकेशन का लाभ उठाकर, WhatsApp न केवल उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बना रहा है, बल्कि यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि कनेक्ट रहना पहले से कहीं अधिक सरल और विश्वसनीय हो।

यहाँ हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आप कैसे अपने व्हाट्सएप अकाउंट से ईमेल को लिंक कर सकते हैं। आइए शुरू करते हैं और जानते हैं।

Whatsapp Account से कैसे लिंक करें अपना ईमेल

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको व्हाट्सएप सेटिंग में जाना है।
  • यहाँ जाने के बाद आपको अकाउंट ऑप्शन का चुनाव करना है।
  • यहाँ आपको ईमेल नजर आने वाला है, इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ईमेल को ऐड करने वाले ऑप्शन का चुनाव करें।
  • यहाँ अब अपने ईमेल अड्रेस को दर्ज करें।
  • इसके बाद नेक्स्ट बटन पर टैप करें।
  • इसके बाद आपको एक वेरीफिकेशन कोड मिलने वाला है, जो आपके ईमेल पर ही भेजा जाएगा।
  • यह मात्र इतना वेरीफाई करने के लिए है कि आप वही हैं जो ईमेल दर्ज कर रहा है।
  • अब आपको इस कोड को दर्ज करना है। ऐसा करते ही आपक काम पूरा हो जाता है।
  • व्हाट्सएप इसे लेकर क्या कहता है?

व्हाट्सएप का कहना है कि इस फीचर या अपने ईमेल को अपने व्हाट्सएप अकाउंट से लिंक करने से आपको अपने अकाउंट की रिकवरी करने में मदद मिलती है, इसके अलावा आपको सिक्युरिटी की एक अतिरिक्त लेयर भी मिल जाती है। अब आपको व्हाट्सएप के माध्यम से किसी फोन कॉल या SMS की जरूरत नहीं है, जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट की रिकवरी करते आए हैं। अगर भविष्य में आपको कभी अपने मोबाइल नंबर को फिर से रजिस्टर करने की जरूरत होती है तो आप केवल अपने ईमेल को डालकर ही अपने अकाउंट को फिर से प्राप्त कर सकते हैं।

मेरी राय में व्हाट्सएप अकाउंट के साथ ईमेल लिंक करने से आपको कई बेनेफिट मिलते हैं। सबसे पहले आपके अकाउंट की सुरक्षा बढ़ जाती है, इसके अलावा आपको SMS के स्थान पर एक अतिरिक्त तरीका भी अपने अकाउंट रिकवरी के लिए मिल गया है। इसके अलावा, यह उपयोगकर्ता की पहुंच के प्रति व्हाट्सएप की प्रतिबद्धता को उजागर करता है, जो विभिन्न डिवाइसों और नेटवर्क स्थितियों में एक विश्वसनीय और उपयोगकर्ता के अनुकूल अनुभव प्रदान करता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :