व्हाट्स ऐप ने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं. खासकर मीडिया शेयरिंग से जुड़ें फीचर्स. जिसमें एक विशेष फीचर है फोटो फिल्टर. जिसे आईफोन यूजर्स करीब जून से इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि एंड्रॉयड यूजर्स को ये सुविधा अब तक नहीं मिली है. पर अब इसके आने के संकेत मिल रहे हैं.
एंड्रॉइड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्स ऐप एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.17.297 में फोटो फिल्टर की सुविधा देखी गई थी, लेकिन फॉलो-अप वर्जन 2.17.298 में इसे हटा दिया गया. हालांकि, Moshe E फीचर एंड्रॉयड बीटा ऐप पर काम कर रहा है.
बीटा मोड में भी ये फीचर वैसे ही काम करता है जैसे आईफोन पर करता है. यूजर्स को अपने व्हाट्स ऐप में जाना होगा फिर व्यक्तितगत या ग्रुप चैट में जाएं फिर फोटो, वीडियो, GIF के ऑप्शन को सेलेक्ट कर स्वाइप करें. जिसके बाद 5 फोटो फिल्टर खुलेगा, जिसमें से आप चुनाव कर सकते हैं. ये Pop, B&W, Cool, Film और Chrome होगा.
इस फीचर को व्हाट्स ऐप बीटा के लेटेस्ट वर्जन में नहीं देखा गया है, जो यूजर्स को निराश करेगा. हालांकि ये फीचर पिछले 2 महीने से iOS ऐप पर मौजूद है. और ये जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा. और अगर आप इस फोटो फिल्टर फीचर का इंतजार नहीं कर सकते तो व्हाट्स ऐप वर्जन 2.17.297 के लिए APK Mirror डाऊनलोड करें और गूगल प्ले से ऐप को ऑटो अपडेट होने से रोकें.