WhatsApp ने 2017 में डिलीट फॉर एव्रीवन फीचर पेश किया था जिसके बाद यूज़र किसी मैसेज को भेजने के बाद डिलीट कर सकते थे और सामने वाला यूज़र इसे पढ़ नहीं पाता। WhatsApp के इस फीचर से हम अपने साथ-साथ रिसीवर के लिए भी मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल ग्रुप में भी किया जाता है। हालांकि, मैसेज डिलीट होने के बाद यूज़र के पास This message was deleted नोटिफिकेशन दिखाई देता है। हालांकि, कभी-कभी iOS यूज़र्स के पास फोटो और विडियो फोटोगैलरी में सेव हो जाते हैं। हम आपको ऐसे ऐप के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आप इन डिलीट हुए मैसेज को देख सकते हैं। इसे भी पढ़ें: WhatsApp Update: बड़े काम के हैं ये तीन लेटेस्ट WhatsApp Feature, ये मुश्किल काम भी अब होगा आसान
एक थर्ड-पार्टी ऐप WhatsRemoved+ के नाम से उपलब्ध है जो यूज़र्स को डिलीट हुए मैसेज देखने की अनुमति देता है। हालांकि, यह ऐप व्हाट्सऐप का आधिकारिक ऐप नहीं है। इसके अलावा, यह यूज़र का डाटा भी रीड कर सकता है क्योंकि तभी यह डिलीट हुए मैसेज पढ़ पाएगा। इसलिए ऐप को सावधानी से उपयोग करने की आवश्यकता है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
हालाँकि अभी हाल ही में व्हाट्सएप्प पर कुछ समय के बाद मैसेज के गायब होने जैसे फीचर भी आ चुके हैं, आप नीचे इस फीचर के बारे में जान सकते हैं! इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ
लंबे समय से इंतज़ार में रहा है यह फीचर स्नैपचैट से लिया गया है। इससे यूजर अपनी चैट को सात दिनों के अंदर ऑटोमेटिक डिलीट होने की सुविधा देता है। यह डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर किसी एक चैट या ग्रुप के लिए ऑन किया जा सकता है। इस तरह जो मैसेजेस आपको केवल कुछ दिन के लिए चाहिए वो कुछ दिन के लिए उपलब्ध होंगे और 7 दिन के अंदर वे डिलीट हो जाएंगे। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड
व्हाट्सऐप ने एंडरोइड, iOS और वेब के लिए यह फीचर जारी कर दिया है।
व्हाट्सऐप यूज़र को यह जानना ज़रूरी है कि व्हाट्सऐप की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक ऐप नहीं है और इस तरह के थर्ड पार्टी ऐप्स पर आपकी प्राइवेसी खतरे में रहती है। यहाँ आपको बता देते हैं कि व्हाट्सएप्प में कुछ नए फीचर भी जोड़े जा चुके हैं इन फीचर्स में… इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
WhatsApp लगभग 2018 से पेमेंट सिस्टम लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है लेकिन इसे NPCI से अप्रूवल नहीं मिल पा रहा था। हालांकि, NPCI ने पेमेंट सिस्टम के लिए व्हाट्सऐप को मंजूरी दी है और इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
WhatsApp Pay को भारत में 6 नवम्बर को लॉन्च किया गया था। इस फीचर से संकेत मिले हैं कि यूजर्स ऐप पर पैसे भेज और रिसीव कर सकते हैं जैसा कि हम गूगलपे आदि पर देख सकते हैं। इसे भी पढ़ें: क्या होता है Internet व कैसे इंटरनेट करता है काम, यहाँ जानें इंटरनेट से जुड़े हर सवाल का जवाब
WhatsApp ने नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी की है और यह यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस UPI का उपयोग कर के काम करेगा जो 160 बैंक्स सपोर्ट करता है। भारतीय यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप ने ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और जियो पेमेंट बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। फीचर को एंडरोइड और iOS यूजर्स के लिए जारी किया जा चुका है। इसे भी पढ़ें: क्या होता है Internet व कैसे इंटरनेट करता है काम, यहाँ जानें इंटरनेट से जुड़े हर सवाल का जवाब
WhatsApp ने पिछले महीने ऑल्वेज़ म्यूट फीचर को जारी किया था। फीचर के नाम से पता चलता है कि यूजर किसी व्हाट्सऐप ग्रुप को हमेशा के लिए भी म्यूट कर सकते हैं। इससे पहले यूजर्स किसी चैट को एक साल के लिए म्यूट कर सकते थे। हालांकि, यूजर्स अब हमेशा के लिए किसी चैट को म्यूट कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम