2019 में हुए I/O डेवेलपर कांफ्रेंस जो माउंटेनव्यू कैलिफ़ोर्निया में हुआ था में गूगल की ओर से कहा गया था कि उसने अपने प्राइवेसी और सिक्यूरिटी फीचर को और अधिक उन्नत कर दिया है, आसान शब्दों में ऐसा भी कहा जा सकता है कि अपडेट कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा है कि आने वाले एंड्राइड वर्जन में प्राइवेसी और सिक्यूरिटी थीम ही मुख्य रहने वाली है। हालाँकि उस पहले ही से ही मौजूद प्राइवेसी और सिक्यूरिटी फीचर का है, जिसे अभी तक यूजर्स इस्तेमाल करते आये हैं। हालाँकि आपको बता देते हैं कि इसके अलग कंपनी ने एक घोषणा करते हुए कहा है कि अब गूगल अकाउंट में स्टोर किये जाने वाले डाटा की ड्यूरेशन पर भी नजर रखी जा सकने वाली है।
गूगल के इस नए फीचर की मदद से, यूजर्स अब गूगल में एक टैब पुट कर सकते हैं, इसके अलावा एक टाइम फ्रेम भी सेट कर सकते हैं, जिसकी मदद से गूगल को पता चलेगा कि आपको कब तक इस डाटा को अपने अकाउंट में रखना है, इस टाइम के पूरा होने के बाद यह डाटा अपने आप ही डिलीट हो जाने वाला है। इसका मतलब है कि अब आप अपने गूगल अकाउंट में किसी भी डाटा को अपने अनुसार स्टोर कर सकते हैं, और आपके पास इसे स्टोर करने का निर्धारित समय भी होने वाला है, जैसे अगर आप इसे दो दिन के लिए रखते हैं तो इसके बाद यह डाटा अपने आप ही डिलीट हो जाने वाला है। हालाँकि अभी इसमें मात्र दो ही ऑप्शन मौजूद है, जैसे इस आपको 3 महीने से 18 महीने का ह टाइम मिल रहा है।
इसके अलावा आपको बता देते हैं कि अबी के लिए यह नया ऑटो-डिलीट फीचर मात्र वेब और ऐप एक्टिविटी जो आपकी सभी सर्च और ब्राउज़िंग एक्टिविटी पर नजर रखता है, पर ही उपलब्ध हुआ है। हम ऐसा मान रहे हैं कि आने वाले समय में यह गूगल की अन्य सेवाओं के लिए भी आने वाला है।
आइये अब जानते हैं कि आखिर आप कैसे इस नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये शुरू करते हैं और हर एक स्टेप के द्वारा जानते हैं कि आखिर कैसे इस नए ऑटो डिलीट फीचर को इस्तेमाल किया जा सकता है।