WhatsApp ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें पोपुलर मैसेजिंग ऐप ने बताया है कि किन फोंस पर ऐप काम करना बंद करने वाला है। WhatsApp ने अपने FAQ सेक्शन को अपडेट किया है और बताया है कि कुछ एंड्राइड और iOS डिवाइसेज़ पर 1 फ़रवरी 2020 से ऐप काम करना बंद कर देगा।
FAQ सेक्शन में बताया गया है कि Android 2.3.7 और iOS 7 पर चल रहे डिवाइस अगले साल से व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेंगे। WhatsApp ने कहा, कि ये डिवाइसेज़ 1 फ़रवरी 2020 के बाद से नए अकाउंट या मौजूदा अकाउंट को री-वेरीफाई नहीं कर पाएंगे।
इसके अलावा,WhatsApp 31 दिसम्बर 2019 से सभी Windows phones से आधिकारिक सपोर्ट वापिस ले लेगा। ऐप को 1 जुलाई 2019 से ही माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से हटा दिया गया है।
अगर आपका डिवाइस भी इस लिस्ट में शामिल है तो 31 दिसम्बर से पहले आप अपनी चैट और जानकारी को सुरक्षित कर सकते हैं। आप चैट हिस्ट्री को बिना मीडिया या मीडिया फाइल्स के साथ भी डाउनलोड कर सकते हैं।
अधिकतर स्मार्टफोन यूज़र्स को WhatsApp के इस नए कदम से नुकसान नहीं होने वाला है। Android 2.3.7 या Android Gingerbread पर चलने वाले एंड्राइड डिवाइसेज़ की संख्या केवल 0.3% ही है।
Facebook के स्वामित्व वाले WhatsApp को एक नया फीचर मिला है, इसका मतलब है कि कंपनी ने व्हाट्सएप्प में एक नए फीचर को जोड़ दिया है। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स को इनकमिंग कॉल्स के बारे में जानकारी मिलने वाली है। अब अगर आप किसी दूसरी कॉल पर हैं तो आपको एक अन्य कॉल अगर इस दौरान आपके व्हाट्सएप्प पर आती है तो आपको नोटिफिकेशन आने वाला है, ऐसा भी कह सकते हैं कि इस कॉल का आपको पता चलने वाला है। हालाँकि इस फीचर को अभी के लिए मात्र iPhone के इस्तेमाल करने वालों के लिए ही जारी किया गया है।