हम सभी चाहते हैं कि पूरे दिन की ऑफिस, कॉलेज या घर के काम की थकावट के बाद शाम को कुछ अच्छा समय बिताया जाए और आज के दौर में ज़्यादातर सब ही लोग मूवीज़ के शौक़ीन हैं, लेकिन यह भी मुमकिन नहीं है कि हर रोज़ हम थिएटर में जाकर फ़िल्में देखें. हर काम आज मोबाइल ऐप्स के ज़रिए हो जाते हैं, इसी तरह फिल्मों के लिए भी कई ऐप्स उपलब्ध हैं, जिनके ज़रिए आप Free Online Movie देख सकते हैं. वैसे तो, लोग यूट्यूब पर भी फ़िल्में देखते हैं लेकिन वहाँ वो बेहतर क्वालिटी नहीं मिल पाती है, जो हम इन ऐप्स के ज़रिए प्राप्त कर लेते हैं.
हम में से कई लोग ब्लूटूथ आदि से मूवी ट्रान्सफर कर लेते हैं, जिससे मूवी के साथ कई वायरस आने का खतरा भी बढ़ जाता है. इस तरह के ट्रान्सफर से आपकी निजी जानकारी भी लीक होने का खतरा बन जाता है. हम यहाँ आपको ऐसे ऐप्स के बारे में बता रहे हैं, जहाँ से आप फ्री में सुरक्षित रहते हुए बेहतरीन फिल्मों के मज़े ले सकते हैं.
जियो के इस ऐप में आप बिना खर्चा किए Free Online Movie देख सकते हैं, अभी इस ऐप में पुरानी फिल्मों की तादाद ज़्यादा है, लेकिन वो सारी फ़िल्में लाजवाब हैं जिन्हें लोग हमेशा से पसंद करते आए हैं.
इस ऐप के बारे में हम सभी जानते हैं कि वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए यह ऐप कितना प्रचलित है, साथ ही इसमें आप बॉलीवुड, हॉलीवुड और कई क्षेत्रीय भाषाओं की फ़िल्में देख सकते हैं, जिनके लिए आपको अलग से खर्चा नहीं करना पड़ेगा.
वैसे तो यह एक टीवी ऐप है, लेकिन इसमें हमें एक मूवी का सेगमेंट भी मिलता है. इस ऐप में बॉलीवुड, तेलुगु, तमिल और गुजराती तथा अन्य कई भाषाओं में फ़िल्में मौजूद हैं. इस ऐप के ज़रिए आप एक ही ऐप से टीवी चैनल और मूवी स्ट्रीम कर सकते हैं.
इस ऐप के बारे में लोग कम ही जानते हैं, यह ऐप ज़ी इन्टरनेट लिमिटेड का है, जो सिनेमा क्षेत्र में काफी लोकप्रिय भी है. इस ऐप में आपको बॉलीवुड़, टॉलीवुड और कन्नड़ सहित कई अन्य भाषाओं की फ़िल्में मिल जाएँगीं. इस ऐप को आप अपने एंड्राइड फोन में डाउनलोड कर के ऑनलाइन फिल्मों का मज़ा ले सकते हैं.
अगर बॉलीवुड की फिल्मों के ज़्यादा शौकीन हैं तो यह ऐप आपके लिए परफेक्ट है. यहाँ आपको नई-नई बॉलीवुड फ़िल्में मिल जाएँगीं. इस ऐप को आप डेस्कटॉप पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप में आपको हिंदी और पंजाबी फिल्मों सहित कई अन्य भाषाओं में भी फ़िल्में देखने को मिलती हैं, लेकिन नई फिल्मों के लिए आपको कुछ शुल्क भी चुकाना पड़ता है.
हम सब ही जानते हैं कि इरोज़ बॉलीवुड का बेहद ही प्रसिद्ध नाम है, इसका एक मूवी ऐप भी है. इस ऐप पर कई फ़िल्में उपलब्ध हैं जिन्हें आप बिना पैसा खर्च किए देख सकते हैं, इस ऐप में आप अपनी भाषा के आधार पर भी फ़िल्में सर्च कर के देख सकते हैं. साथ ही इस ऐप में एक्टर्स की भी कैटेगरी रखी गई है, जिससे आप एक्टर के नाम से आसानी से फ़िल्में सर्च कर सकते हैं.
इस ऐप के ज़रिए भी आप बॉलीवुड के कई स्टार्स की फ़िल्में देख सकते हैं, जो फ्री होंगीं. कुछ फिल्मों के लिए आपको शुल्क चुकाना पड़ता है, लेकिन कई फ़िल्में फ्री भी हैं, जो काफी शानदार हैं और आप उन्हें बार-बार देखना चाहते हैं.