हाल ही में WABetaInfo की आयी एक रिपोर्ट ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि WhatsApp के आने वाले multi-platform system feature की मदद से यूज़र्स एक ही अकाउंट को कई डिवाइस पर खोल सकेंगे। हाल ही में ये रूमर्स आये थे कि व्हाट्सप्प multi-platform system लाने वाला है जिससे एक ही व्हाट्सप्प अकाउंट को कई डिवाइस पर चलाया जा सकेगा।
WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने वहीँ अब यह साफ़ कर दिया है कि इस फीचर का आना तय है। हालांकि, WABetaInfo ने इसे लेकर अपने दावे में कोई स्क्रीनशॉट नहीं शेयर किया है। साथ ही अभी तक यह भी नहीं पता चल पाया है कि कंपनी कब तक इस फीचर को लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी इस नए multi-platform system feature पर काम कर रही है। WABetaInfo की मानें तो इस फीचर को WhatsApp Windows (UWP) पर इस्तेमाल किया जा सकता है, इसमें WhatsApp PC भी शामिल है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मल्टी सिस्टम प्रोग्राम iPhone, Android, iPad, और WhatsApp for Windows (UWP) पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि ऐप के आने क्ले बाद WhatsApp account को यूज़र्स अब iPad पर बिना iPhone से इनस्टॉल किये ही इस्तेमाल कर सकेंगे। ऐसे ही WhatsApp account को iOS के साथ Android devices पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इस फीचर का पता OS beta 2.19.80.16 के दौरान चला था। वहीँ अब उम्मीद यह है कि जल्द ही WABetaInfo इसके सपोर्ट में स्क्रीन शॉट भी शेयर करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक अपकमिंग फीचर से WhatsApp के end-to-end encryption में भी सुधार आएगा।