Prisma को-फाउंडर Alexei Moiseenkova ने यह घोषणा की है, जल्द ही Prisma ऐप में विडियो एडिटिंग का फीचर जुड़़ने वाला है.
पोकेमोन गो मोबाइल गेम के साथ साथ एक और चीज़ ने इंटरनेट पर हंगामा मचाना शुरू किया है. और यह दूसरा हंगामा खड़ा करने वाला प्राणी है मशहूर फोटो एडिटिंग ऐप Prisma. यह ऐप अभी तक iOS पर ही उपलब्ध था और अब यह जल्द ही एंड्राइड पर भी उपलब्ध होने वाला है. इसके साथ अभी और एक न्यूज सामने आ रही है, की कुछ ही हफ्तों में Prisma अॅप में व्हिडियो एडिटींग फीचर का भी समावेश किया जाएगा. यह घोषणा खुद कंपनी के को-फाउंडर Alexei Moiseenkova ने की है.
उन्होंने कहा है की, “अगले कुछ ही हफ्तों में प्रिजमा व्हिडियो एडिटींग फीचर लाँच किया जाएगा, जिससे यूूजर्स अपने व्हिडियो के बेहतरीन तरीके से एडिट कर सकेंगे.उसके साथ ही उसके कई सारे आर्टिस्टिक फिल्टर दिए गए है, जो आपके व्हिडियो के चार चांद लगाएगें.”
उसके साथ ही, बता दें की, इसमे ब्रश स्टाइल का बोल्ड कलर टोन्स, डिप शॅडोज और ऑइल पेंट और पेस्टल का मिश्रण करने के लिए इस्तेमाल किया है.