इस समय सबसे ट्रेंडिंग टॉपिक की बात करें तो यह ट्रैफिक के नए नियम, जिनकी वजह से अधिकतर लोग परेशान दिख रहे हैं तो कुछ इन नए नियमों से खुश हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इस तरह Traffic नियमों का उल्लंघन मुश्किल है। यह तो आप जानते ही होंगे कि अगर ड्राइविंग के समय आपके पास आपका ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं है तो आप भारी मुश्किल में पड़ सकते हैं और Challan के लिए अच्छी ख़ास रक़म अदा करनी पड़ सकती है।
अगर आप इस तरह के भारी fine से बचना चाहते हैं तो आपको थोड़ा स्मार्ट सोचना होगा। आज हम आपको ऐसे ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जिनके जारी आप अपने डाक्यूमेंट्स जैसे driving license, RC वगैरह की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी अपने फोन में रख सकते हैं। आप नए Traffic rules से बचने के लिए अपने फोन में DigiLocker और mParivahan जैसे ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।
DigiLocker App में इस तरह रखें डॉक्यूमेंट की कॉपी
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या iOS ऐप स्टोर से अपने मोबाइल फोन में DigiLocker ऐप इंस्टाल करें।
ऐप को इंस्टाल करने के बाद अपनी डिटेल्स डालें और OTP प्राप्त होने के बाद वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करें।
अगर आपने ऐप पर पहले अकाउंट बनाया हुआ है तो डायरेक्ट लॉग इन कर लें।
वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आप अपने डाक्यूमेंट्स की तस्वीर आइप इंटरफेस में अपलोड कर सकते हैं।
mParivahan App को ऐसे करें इंस्टाल
mParivahan App ऑल इंडिया RTO व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च का सरकारी ऐप है। इस ऐप का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में ऐप डाउनलोड कर लें। आप इस ऐप में किसी भी व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को या ड्राइविंग लाइसेंस को सर्च कर सकते हैं।
अगर आप mParivahan ऐप में डाक्यूमेंट्स सेव करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस पर रजिस्टर करना होगा।
रजिस्टर करने के बाद आपको यूज़र सेक्शन पर जाकर साइन-इन करना होगा।
यहां अपना मोबाइल नंबर डालें और लॉग इन करें।
अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो अपना मोबाइल नंबर डाल कर रजिस्टर करें, इसके बाद आपके पास वेरिफिकेशन के लिए OTP आएगा।
mParivahan App में इस तरह रखें डॉक्यूमेंट की कॉपी
mParivahan app में डॉक्यूमेंट सेव रखने के लिए MY RC सेक्शन पर जाना होगा और यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
अब सर्च बटन पर क्लिक करें।
यह स्टेप पूरा करने के बाद, व्हीकल का इंजन नंबर और चालान के आखिरी के 4 डिजिट पूछे जाएंगे।
जानकारी जमा करने के बाद "Verify and Get Details" पर क्लिक करें।
अब आपको आपकी जानकारी डैशबोर्ड पर दिख जाएगी।
इसी तरह, DL सेव करने के लिए "My DL" सेक्शन में जाकर अपना DL नंबर और डेट ऑफ़ बिर्थ डालें।
इस तरह app आपके ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल्स निकालकर उसकी डिजिटल कॉपी सेव कर लेगा और आप एक मोटे चालान से खुद को बचा पाएंगे।