अगर आपके फेसबुक यूज़र्स हैं और आपके पोस्ट पर बहुत ही कम या एक दो लाइक्स ही आते हैं तो अब आपके लिए एक खास फीचर आने वाला। इस नए फेसबुक फीचर की मदद से आप अपने LIKES को छुपा सके हैं। जी हां, अब आपको पोस्ट डालने से पहले कम लाइक्स की वजह से सोचना नहीं पड़ेगा।
फेसबुक ऐसे लोगों के लिए ही इस फीचर को ला रहा है जो अपनी पोस्ट पर ज़्यादा लाइक न मिलने की वजह से परेशान हैं। कंपनी अपने इस अपकमिंग फीचर पर काम कर रही है और इसकी टेस्टिंग की जा रही है। वैसे कंपनी ने इस फीचर के बारे में अभी तक कोई डीटेल जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि लाइक काउंट में हर तरह के रिएक्शन भी शामिल होंगे जिसे यूज़र्स छुपा सकेंगे।
अगर यूज़र्स सेटिंग्स बदलते हैं तो पोस्ट के लाइक्स और रिएक्शन्स सिर्फ उसी यूजर को दिखाई देंगे जिसने पोस्ट या फोटो फेसबुक पर अपडेट की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक 2019 में INSTAGRAM भी इसी के फीचर की टेस्टिंग कर रहा था।
टेक क्रंच की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तरह के फीचर को सबसे पहले Canada में इस्तेमाल किया गया था। वहीँ अब Ireland, Italy, Japan, Brazil, Australia और New Zealand यूज़र्स भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में 'Like' काउंट को हाईड कर सकते हैं।