UC ब्राउज़र ने प्ले स्टोर पर की वापसी

UC ब्राउज़र ने प्ले स्टोर पर की वापसी
HIGHLIGHTS

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से कथित रूप से डेटा सुरक्षा उल्लंघन को लेकर हटा दिया गया था, हालांकि कंपनी ने बाद में इससे इनकार किया था.

गूगल प्ले स्टोर से एक हफ्ते से ज्यादा समय तक हटे रहने के बाद अलीबाबा की स्वामित्व वाली कंटेंट एग्रीगेशन प्लेटफार्म UCवेब ने बुधवार को कहा कि UC ब्राउज़र का एक नया संस्करण अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. 

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से कथित रूप से डेटा सुरक्षा उल्लंघन को लेकर हटा दिया गया था, हालांकि कंपनी ने बाद में इससे इनकार किया था.

कंपनी ने एक बयान में कहा, यूजर्स के लिए नया संस्करण गूगल प्ले पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, जो गूगल प्ले की सख्त नीतियों के अनुरूप है. 

अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ग्रुप के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग के प्रमुख योंग ली ने कहा, "प्ले स्टोर पर UC ब्राउज़र की छोटी सी अवधि की अनुपस्थिति के दौरान हम इसकी तकनीकी सेटिंग्स की जांच करते रहे. इस दौरान हमें अपने उत्पाद के लिए यूजर्स का निरंतर जुनून देखने को मिला, जिन्होंने मुख्य ऐप की अनुपस्थिति में उसके मिनी संस्करण UC ब्राउज़र मिनी को प्ले स्टोर पर 'मुफ्त ऐप श्रेणी' का शीर्ष ऐप बना दिया."

कंपनी का दावा है कि UC ब्राउज़र 45 फीसदी उपभोक्ता आधार के साथ मोबाइल प्लेटफार्म पर भारत का सबसे प्रसिद्ध ऐप है, जिसके गूगल क्रोम का नंबर है. 

UC ब्राउज़र ने गूगल प्ले स्टोर पर 50 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo