UC Browser ने भारतीय यूज़र्स के लिए इन-ऐप क्लाउड स्टोरेज के ज़रिए 20GB फ्री स्टोरेज पेश कर रहा है। कम्पनी ने UC Drive नाम दिया है। UC Browser दरअसल Alibaba Digital Media और Entertainment Group का हिस्सा है। UC Drive पर पिक्चर, सोंग्स, विडियो और डाउनलेडेबल कन्टेन्ट को स्टोर किया जा सकता है और यह डिवाइस का इंटरनल स्टोरेज भी उपयोग नहीं करता है।
UC Drive एक युनीक पहल है और भारतीय मार्किट में UC Browser का पहला लॉन्च है। UC Browser 20 GB फ्री ऑनलाइन स्टोरेज पा सकते हैं जहां वे बिना मोबाइल डाटा खर्च किए फोटो, विडियो, सोंग्स आदि स्टोर कर सकते हैं। UC Browser अपने मोबाइल स्टोरेज स्पेस को बचाए रखने के साथ-साथ अनलिमिटेड डाउनलोडिंग और ब्राउज़िंग का उपयोग कर सकते हैं।
UC Drive अमेज़न ड्राइव और गूगल ड्राइव को टक्कर देगा जो क्रमश: 5GB और 15GB स्टोरेज के साथ आता है। जो यूज़र्स 13 से 19 जनवरी के बीच Drive का उपयोग करते हैं उन्हें अमेज़न.इन, ओयो और Rs 50 मिलियन तक के ग्रैबऑन कूपन्स पा सकते हैं।
UC Browser का पहला ग्लोबल लॉन्च है और फर्म के अनुसार भारत कम्पनी का बड़ा बाज़ार है ग्लोबल डाउनलोड का 50% का हिस्सेदार है। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक, UC Browser को ग्लोबली 1.1 बिलियन डाउनलोड किया गया है।
UC Drive की घोषणा के दौरान UCWeb Global Business के वाईस प्रेसिडेंट Huaiyuan Yang ने कहा, “भारत जैसी मोबाइल-फर्स्ट मार्किट में सभी डिजिटल एक्टिविटीज़ मोबाइल डिवाइसेज़ पर शिफ्ट हो रही हैं और यूज़र्स फ़िल्में देखने, तस्वीरें क्लिक कर के शेयर करने तक के सभी काम मोबाइल फोंस पर किए जाने लगे हैं। इस तरह के मामलों में यूज़र्स को कोलुद स्टोरेज या सिंकिंग ऑप्शन की ओर जाना पड़ता है।