Uber ने भारत की लगभग 10 नॉन-मेट्रो सिटीज में अपना किराया लगभग 22% तक घटा दिया है साथ ही अब किलोमीटर का चार्ज भी 8 से घटाकर 7 रुपये पर किलोमीटर कर दिया गया है.
Uber ने भारत की लगभग 10 नॉन-मेट्रो सिटीज में अपना किराया लगभग 22% तक घटा दिया है साथ ही अब किलोमीटर का चार्ज भी 8 से घटाकर 7 रुपये पर किलोमीटर कर दिया गया है. Uber ने यह कदम अपने प्रतिद्वंदियों यानी Rival और Ola को पछाड़ने की नियत से उठाया है, ताकि लोग Uber की ओर इस कदम के बाद ज्यादा से ज्यादा आकर्षित हो सकें. बता दें कि यह कदम पुणे और अहमदाबाद में भी उठाया गया है.
बता दें कि ये किराया नागपुर और इंदौर में यह किराया लगभग 9% के आसपास कम किया गया है साथ ही जोधपुर और उदयपुर में लगभग 22% तक घटाया गया है. ये जानकारी कंपनी ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में दी गई है.
इन शहरों में इतना कम हुआ है किराया…
शहर
किराया कटौती (% में)
Pune
15%
Ahmedabad
17%
Jodhpur
22%
Udaipur
22%
Ajmer
18%
Indore
9%
Nagpur
9%
Vizag
16%
Mangalore
20%
Trivandrum
18%
Uber अब उदयपुर से जोधपुर तक के लिए 40 रुपये के स्थान पर महज़ 25 रुपये ही चार्ज करेगी, साथ ही अब किलोमीटर का चार्ज भी 8 से घटाकर 7 रुपये पर किलोमीटर कर दिया गया है. इसके साथ ही विजाग, नागपुर इंदौर और अहमदाबाद में इस कटौती के बाद कॉस्ट में लगभग 5 रुपये की गिरावट आई है.