Uber ने 10 नॉन-मेट्रो सिटीज में अपना किराया 22% तक घटाया

Updated on 12-Apr-2016
HIGHLIGHTS

Uber ने भारत की लगभग 10 नॉन-मेट्रो सिटीज में अपना किराया लगभग 22% तक घटा दिया है साथ ही अब किलोमीटर का चार्ज भी 8 से घटाकर 7 रुपये पर किलोमीटर कर दिया गया है.

Uber ने भारत की लगभग 10 नॉन-मेट्रो सिटीज में अपना किराया लगभग 22% तक घटा दिया है साथ ही अब किलोमीटर का चार्ज भी 8 से घटाकर 7 रुपये पर किलोमीटर कर दिया गया है. Uber ने यह कदम अपने प्रतिद्वंदियों यानी Rival और Ola को पछाड़ने की नियत से उठाया है, ताकि लोग Uber की ओर इस कदम के बाद ज्यादा से ज्यादा आकर्षित हो सकें. बता दें कि यह कदम पुणे और अहमदाबाद में भी उठाया गया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

बता दें कि ये किराया नागपुर और इंदौर में यह किराया लगभग 9% के आसपास कम किया गया है साथ ही जोधपुर और उदयपुर में लगभग 22% तक घटाया गया है. ये जानकारी कंपनी ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में दी गई है.

इन शहरों में इतना कम हुआ है किराया…

शहर किराया कटौती (% में)
Pune 15%
Ahmedabad 17%
Jodhpur 22%
Udaipur 22%
Ajmer 18%
Indore 9%
Nagpur 9%
Vizag 16%
Mangalore 20%
Trivandrum 18%

Uber अब उदयपुर से जोधपुर तक के लिए 40 रुपये के स्थान पर महज़ 25 रुपये ही चार्ज करेगी, साथ ही अब किलोमीटर का चार्ज भी 8 से घटाकर 7 रुपये पर किलोमीटर कर दिया गया है. इसके साथ ही विजाग, नागपुर इंदौर और अहमदाबाद में इस कटौती के बाद कॉस्ट में लगभग 5 रुपये की गिरावट आई है.

इसे भी देखें: लेनोवो फैब फैबलेट लॉन्च, कीमत Rs. 11,999

इसे भी देखें: सोनी एक्सपिरिया Z2, Z3, Z3 कॉम्पैक्ट को एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट मिलना शुरू

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :