जयपुर, कोच्चि पहुंचेगा उबर ईट्स

जयपुर, कोच्चि पहुंचेगा उबर ईट्स
HIGHLIGHTS

उबर ईट्स को भारत में मई 2017 में शुरू किया गया था।

अपने फूड डिलेवरी ऐप की पहुंच में विस्तार के मकसद से उबर ने गुरुवार को कहा कि वह इस माह के अंत तक जयपुर और कोच्चि में 'उबर ईट्स' शुरू करने जा रहा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके बाद यह सेवा 10 भारतीय शहरों में उपलब्ध होगी और साथ ही 500 रेस्तरां भी शुरू किए जाएंगे। 

अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर मिल रहा ब्लूटूथ स्पीकर पर डिस्काउंट

उबर ईट्स इंडिया के अध्यक्ष भाविक राठौड़ ने कहा, "हम 10 महीने में 10 शहरों के लक्ष्य को प्राप्त करने जा रहे हैं। जयपुर और कोच्चि अपने पौष्टिक पाक शाला संबंधी व्यंजनों के लिए मशहूर हैं और हम फूड आदेश को जल्द, आसान और विश्वसनीय बनाने के लिए उत्साहित हैं।"

उबर ईट्स को भारत में मई 2017 में शुरू किया गया था। यह सेवा मुंबई में पहले शहर के रूप में शुरू हुई थी। जिसके बाद इसे दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद और पुणे में विस्तारित किया गया।

वर्तमान में सभी शहरों में इसका सात हजार से ज्यादा रेस्तरां का नेटवर्क है। 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo