ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर हाइलाइट्स पेश किया है. यह नया फीचर 35 से ज्यादा भाषाएं सपोर्ट करता है और इसे सिर्फ एंड्राइड यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर का नाम हाइलाइट्स रखा गया है और इसे फ़िलहाल सिर्फ एंड्राइड यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं.
गौर करने वाली बात है कि यह नया फीचर 35 से ज्यादा भाषाएं सपोर्ट करता है.इसकी मदद से एंड्रॉइड यूजर अपनी पसंद या जरूरत के मुताबिक ट्विटर एक्टिविटीज को एक बार में देख सकेंगे. यह फीचर यूजर्स को ट्विटर स्क्रोल कर अपने मतलब की ट्वीट्स ढूंढने से बचाएगा. इससे उनका काफी समय सेव होगा.
इसे इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉइड यूजर्स को अपने पसंद और काम की चीजों को प्रेफरेंस में लिस्ट करना होगा. इसके बाद उन्हें इससे जुड़े हाइलाइट्स मिलने लगेंगे.
इस अवसर पर ट्विटर के सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Volodymyr Zhabiuk) ने अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट किया है और लिखा है कि, आपका होम टाइम लाइन ट्वीट्स को पढ़ने की सुविधा देता है. लेकिन हम ये समझते हैं कि इतने सारे ट्वीट्स में अपने काम की चीजें ढूंढने में कितनी परेशान होती है. ऐसे में ये नया फीचर आपकी मदद करेगा और आपका टाइम भी बचाएगा. अब यह तो थोड़े समय बाद ही पता चलेगा की आखिर ट्विटर यूजर्स को यह फीचर कितना पसंद आता है.