ट्विटर के मुख्य संचालन अधिकारी ने दिया त्यागपत्र

Updated on 25-Jan-2018
HIGHLIGHTS

नोटो अब ऑनलाइन ऋणदाता कंपनी सोशल फाइनेंस (सोफी) में बतौर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जुड़ेंगे।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) एंथनी नोटो ने कंपनी से इस्तीफा देकर उसकी विस्तार योजना को एक झटका दिया है। 
नोटो अब ऑनलाइन ऋणदाता कंपनी सोशल फाइनेंस (सोफी) में बतौर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जुड़ेंगे।

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्से ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "नोटो ने ट्विटर के लिए असाधारण योगदान किया है और वह हमारे और हमारी पूरी टीम के लिए एक विश्वासपात्र सहयोगी रहे हैं।" फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है डिस्काउंट

उन्होंने कहा, "अपनी पूरी टीम की तरफ से मैं नोटो को उनके उत्साह और प्रभाव के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"
नोटो ने कहा, "जैक के साथ काम करना और दुनिया के सबसे प्रभावशाली मंचों में से एक ट्विटर को सफल बनाने में योगदान करना सम्मान की बात है।"

उन्होंने कहा, "उनसे अलग होकर बुरा लग रहा है, ट्विटर के भविष्य के लिए मैं आश्वस्त हूं, मैं ट्विटर की टीम को भविष्य में असाधारण सफलताएं पाते हुए देख रहा हूं।" 30 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ताओं वाली कंपनी ट्विटर फिलहाल उपयोगकर्ताओं की धीमी वृद्धि और पिछले कुछ समय से राजस्व घाटे से जूझ रही है।

Connect On :