पहले, ट्विटर यूजर्स के लिए 2-फैक्टर प्रमाणीकरण का एकमात्र साधन था SMS, अब ट्विटर, यूजर्स को Google Authenticator और Duo Mobile जैसे ज्यादा सुरक्षित ऐप्स का उपयोग करने की अनुमति देता है.
ट्विटर ने अपने 2-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन (प्रमाणीकरण) प्रक्रिया को अपडेट कर दिया है. ट्विटर अब यूजर्स को थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग करके लॉग-इन वेरिफाई करने की अनुमति देता है. ट्विटर ने एक ब्लॉगपोस्ट में घोषणा की है कि वो अब लॉग-इन वेरिफिकेशन फीचर के लिये डिफ़ॉल्ट ऑप्शन के रूप में सेट SMS के बजाए थर्ड-पार्टी ऐप्स Authy और Google Authenticator को सपोर्ट करता है
ट्विटर का कहना है कि, "लॉगिन वेरिफिकेशन आपके ट्विटर अकाउंट के लिए सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत है. लॉग इन करने के लिए पासवर्ड दर्ज करने के बजाय, आप एक कोड भी दर्ज करेंगे जो आपके मोबाइल फ़ोन पर भेजा जाता है. यह वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने में मदद करता है कि केवल आप ही अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं.
" डिफ़ॉल्ट रूप से, यह (कोड) SMS के माध्यम से भेजा जाएगा, या आप वेरिफिकेशन के लिए एक थर्ड-पार्टी ऐप का उपयोग कर सकते हैं". थर्ड पार्टी के ऐप का इस्तेमाल करके लॉगिन वेरिफिकेशन की सुविधा को सेट करने के लिए, यूजर्स को अपने फोन नंबर की पुष्टि करनी होगी, क्योंकि ट्विटर डिफ़ॉल्ट रूप से इस पर निर्भर करता है.
आप थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल करने के लिये अपने ट्विटर अकाउंट में सेटिंग्स और प्राइवेसी सेक्शन को नैविगेट कर के लॉग-इन कोड जेनरेट कर सकता है. इसके बाद अकाउंट्स में सिक्योरिटी पर क्लिक करना होगा. इसके बाद टेक्स्ट मैसेज ऑप्शन डिफॉल्ट रूप से एक्टिव हो जाएगा और एडिट पर क्लिक कर के यूजर्स SMS के जरिये कोड रिसीव करना बंद कर देंगे.
2-फैक्टर वेरिफिकेशन के लिये SMS का इस्तेमाल थर्ड पार्टी ऐप से कम सुरक्षित माना जाता है. Google Authenticator और Authy जैसे ऐप्स हर 30 सेकेंड में कोड जेनरेट करते हैं और काम करने के लिये नेटवर्क कनेक्टिविटी की आवश्यकता नहीं होती है.
ट्विटर ने अपनी सर्विसों में सुधार किया है और यूजर्स के अनुभव को सुधारने के लिए नई सुविधाओं को जोड़ रहा है. हाल ही में एक नई थ्रेड सुविधा को जोड़ा गया है, जो आसानी से ट्वीटस्ट्रोम के लिये इस्तेमाल किया जा सकता है. यह यूजर्स को एड अनदर ट्वीट बटन के साथ कई ट्वीट्स को जोड़ने की अनुमति देता है.