ट्विटर का यह नया फीचर अपने आप ही वाइट टेक्स्ट के साथ डार्क ब्लू बैकग्राउंड में ऑन हो जायेगा.
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर जल्द ही एक नये फीचर के साथ पेश होने वाला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एंड्राइड फोंस के लिए ट्विटर के नए वर्जन पर काम चल रहा है जिसमें नया नाइट मोड फीचर को शामिल किया जायेगा. हालांकि नाइट मोड फीचर कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन बड़ी बात यह है कि यह फीचर अपने आप ही ऑन हो जाएगा. फ़िलहाल ट्विटर अपने अल्फा/ बीटा वर्जन पर इस फीचर को लेकर काम कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रात को नाईट मोड अपने आप ऑन हो जाएगा और सुबह फिर से अपने नॉर्मल वाइट डे में वापस आ जायेगा. जहां तक अल्फा वर्जन की बात है तो इसमें नाइट मोड को ऑन और ऑफ़ करने के लिए कोई ऑप्शन नहीं है लेकिन फाइनल वर्जन तक इसे फिक्स कर दिया जाएगा.
ट्विटर के इस नए वर्जन से लोकेशन और समय के अनुसार व्हाइट बैकग्राऊंट के साथ ब्लैक टेक्स्ट UI की जगह नीले रंग के साथ व्हाइट टेक्स्ट वाली UI आ जाएगी. उल्लेखनीय है कि डार्क और नाइट UI का आईडिया कोई नया नहीं है. कई सारे दुसरे ऐप्स नाइट UI फीचर का पहले से ही विकल्प देते हैं.