अब लोगों और संस्थानों के अकाउंट ट्विटर पर वेरीफाई हो पायेंगे.
ट्विटर ने अब अपना अकाउंट वेरिफिकेशन फीचर पब्लिक के लिए ओपन कर दिया है. अब लोगों और संस्थानों के अकाउंट को ट्विटर पर ब्लू टिक मिलेगा, जिसका मतलब है कि, यह अकाउंट वेरीफाई हैं. अपने अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए यूजर को सिर्फ एक आसान से फॉर्म को भरना होगा. वेरीफाई होने से पहले यूजर को इन चीजों की जरुरत होगी- एक वेरीफाई फ़ोन नंबर, एक ईमेल एड्रेस, एक बायो, एक प्रोफाइल, एक हैडर फोटो, एक बिर्थडे (जो अकाउंट किसी कंपनी या आर्गेनाइजेशन के नहीं हैं), एक वेबसाइट, और ट्वीट सेट, ट्वीट प्राइवेसी सेटिंग्स के अनुसार.
ट्विटर के अनुसार, “एक अकाउंट तब ही वेरीफाई हो सकता है जब वह पब्लिक इंटरेस्ट के लिए बना हो. यह अकाउंट पब्लिक फिगर और आर्गेनाइजेशन जैसे- म्यूजिक, टीवी, फैशन, सरकार, पॉलिटिक्स, रिलिजन, जर्नलिज्म, मीडिया, स्पोर्ट्स, बिज़नस और किसी और एरिया से संबंधित हो.”