Twitter ने भारत में लॉन्च किया Topics फीचर, कैसे चुनें अपने पसंदीदा टॉपिक?

Twitter ने भारत में लॉन्च किया Topics फीचर, कैसे चुनें अपने पसंदीदा टॉपिक?
HIGHLIGHTS

ट्विटर का नया टॉपिक फीचर अब भारत में

हिन्दी और अंग्रेज़ी में उपलब्ध है टॉपिक

कैसे फॉलो करें ट्विटर पर अपनी रुचि का टॉपिक

Twitter ने भारत में Topics को लॉन्च कर दिया है, जिस फीचर को कंपनी ने पिछले साल नवम्बर में पेश किया था। ट्विटर यूजर्स अपनी पसंद के टॉपिक चुने सकते हैं और इस टॉपिक से जुड़े अधिक कोंटेंट देख सकते हैं।

भारत में ट्विटर टॉपिक अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषा में उपलब्ध हैं। हिन्दी में टॉपिक को देवनागरी में दिखाया जाएगा और हिन्दी स्पीच रोमन अल्फाबेट में टाइप होगी। डिवाइस की भाषा अगर हिन्दी सेट की गई है तो टॉपिक भी केवल हिन्दी में ही दिखाई देंगे। ट्विटर ने कुछ हिन्दी टॉपिक को हाईलाइट किया है जिसमें आगरा, पटना, और पुणे शामिल हैं, या जानवर, राशिफल, कविता, तकनीक और खेल आदि।

ट्विटर ने कहा, भारतीय यूजर्स के लिए Topics को उनकी रुचि के अनुसार बनाया गया है। यूजर्स अलग-अलग टॉपिक देख सकते हैं और ट्विटर टाइमलाइन और सर्च बार मे सजेशन भी दिखाएगा।

Twitter पर किसी टॉपिक को फॉलो कैसे करें?

  • ट्विटर ऐप खोलें और मेन्यू बटन पर क्लिक करें।
  • लिस्ट में से टॉपिक चुनें।
  • आपको सजेस्ट किए गए टॉपिक (विषय) दिखाई देंगे।
  • नीचे की ओर जाकर मोर टॉपिक्स चुनें।
  • टॉपिक की लिस्ट देखें या अपनी रूचि वाले टॉपिक को यहां सर्च करें।

टॉपिक को बड़े सबजेक्ट्स में रखा गया है लेकिन कई सबटॉपिक्स भी हैं। जो टॉपिक आप फॉलो करते होंगे वो आपको फॉलोविंग लिस्ट में नज़र आएंगे। आप जब चाहें इन टॉपिक्स को अनफॉलो कर सकते हैं। साथ ही एक नोट इन्टरस्टेड टैब भी दिया गया है जिसमें आप उन टॉपिक को रख सकते हैं जिन्हें आप अपनी टाइमलाइन पर नहीं देखना चाहते हैं।  

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo