अगर आप अपने ट्विटर अकाउंट को हैकर्स से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ सबसे बेहतर टिप्स एंड ट्रिक्स देने वाले हैं
जिसके माध्यम से आपका ट्विटर अकाउंट सेफ ही जाने वाला है
Twitter पर सुरक्षित रहने के ये टिप्स आपके बहुत काम आयेंगे
अभी बीते बुधवार को ही हमने देखा है कि दुनिया के बड़े बड़े दिग्गज लोगों के ट्विटर अकाउंट ही हैक कर लिए गए थे। अगर हम इस लिस्ट को देखें तो इसमें Elon Musk, Joe Biden, Barack Obama, Kim Kardashian के अलावा कई अन्य जानें मानें नाम शामिल हैं। इस हैक को बिटकॉइन स्कैम के अंतर्गत माँ जा रहा है। हालाँकि इसपर ट्विटर की ओर से भी एक जानकारी मिली है, जिसे आप यहाँ देख सकते हैं।
इसके साथ ही आपको बता देते है कि इसके बाद महाराष्ट्र साइबर पुलिस की ओर से भारत में एक एडवाइजरी को जारी किया गया है, आप इसे भी यहाँ देख सकते हैं। इस एडवाइजरी में आपको कई ऐसे बिंदु मिलने वाले हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने ट्विटर अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं। हालाँकि इसके अलावा आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने ट्विटर अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं। आइये जानते है कि आखिर यह कौन से टिप्स हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ट्विटर अकाउंट में व्हाट्सएप्प की तरह ही टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को टर्न ऑन करना देना चाहिए, यह पहला कदम हो सकता है अपने ट्विटर अकाउंट को सुरक्षित रखने का। ऐसा करने आपके अकाउंट को सुरक्षा की दो लेयर मिल जाती हैं।
अन चाहे लोगों को अनफॉलो या ब्लॉक करना आपके लिए सही कदम रख सकता है, मान लीजिये आपको कोई व्यक्ति ट्विटर पर किसी भी तरह से परेशान कर रहा है तो आपको उसे या तो अनफॉलो कर देना चाहिए, या आपको उसे ब्लॉक करना चाहिए।
अगर आप और आपका कोई दोस्त एक ही अकाउंट को ब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको एडवांस्ड ब्लॉक फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपको काफी मदद मिलने वाली है।
डायरेक्ट मैसेज को करें डिसएबल, ऐसा करने से भी आपको अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने में काफी मदद मिलने वाली है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको कोई भी व्यक्ति डायरेक्ट मैसेज नहीं कर पाने वाला है।
अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है तो आपको बता देते है कि जिन लोगों ने आपको फॉलो किया है, वही आपके द्वारा भेजे या किये गए ट्विट देख पाएंगे, इसके अलावा कोई नहीं, इसके बाद अन्य कोई भी आपके ट्विट नहीं देख पायेगा तो आपको काफी मदद मिल सकती है, जिसके बाद आपका अकाउंट सुरक्षित रह सकता है।
अंत में अगर आपको लगता है कि आपको ट्विटर स्टॉक किया जा रहा है, या कोई आपको परेशान कर रहा है तो आपको इसकी रिपोर्ट करनी चाहिए, आप ऐसा ट्विटर के पास भी कर सकते हैं, इसके अलावा आप पुलिस के पास जाकर भी ऐसा कर सकते हैं।