अभी डिलीट कर दें अपने फोन से यह खतरनाक ऐप, कहीं चोरी न हो जाए आपका पर्सनल डेटा

Updated on 25-Mar-2022
HIGHLIGHTS

Google ने अपने प्ले स्टोर से Craftsart Cartoon Photo Tools नामक खतरनाक ऐप को हटा दिया है

Craftsart Cartoon Photo Tools ऐप में फेसस्टिलर के रूप में एक ट्रोजन है

यह ऐप यूजर्स का पर्सनल डेटा चुराकर हैकर्स को भेज रहा था

एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Google ने अपने प्ले स्टोर से Craftsart Cartoon Photo Tools नाम के खतरनाक ऐप को हटा दिया है। यह ऐप यूजर्स का पर्सनल डेटा चुराकर हैकर्स को भेज रहा था। इसके माध्यम से यूजर्स का व्यक्तिगत डेटा, जैसे फोन नंबर, क्रेडिट कार्ड की जानकारी, ब्राउज़िंग हिस्ट्री, आपके मैसेज और कई अन्य डिटेल्स चुराए जा रहे थे। इसी कारण इस ऐप को बैन कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: Rs 13,990 वाला OPPO A15s खरीद सकते हैं केवल Rs 10,000 से भी कम में…

हालांकि इस ऐप को Google Play Store से हटा दिया गया है, लेकिन लाखों लोगों ने इसे हटाने से पहले इसे अपने फोन में डाउनलोड कर लिया है। इसलिए अगर आपके फोन में यह ऐप इंस्टॉल है, तो बिना देर किए इसे अभी हटा दें। इसका मतलब है कि आपको इसे अभी अनइंस्टॉल कर देना चाहिए। शोधकर्ताओं ने कहा कि क्राफ्टसार्ट कार्टून फोटो टूल्स ऐप फेसस्टिलर के रूप में एक ट्रोजन है, जिसका इस्तेमाल यूजर्स को धोखा देने के लिए किया जा सकता है।

यह ऐप आपका डेटा कैसे चुराता है

डाउनलोड करने के बाद जब यूजर्स इस ऐप को ओपन करते हैं तो यह ऐप यूजर को फेसबुक में लॉग इन करने के लिए कहता है। उपयोगकर्ताओं को अपना फेसबुक लॉगिन और पासवर्ड भरने के लिए कहा जाता है। ऐप तब उपयोगकर्ता को एक अज्ञात रूसी सर्वर पर ले जाता है। इस सर्वर के जरिए यूजर्स की निजी जानकारियां और पासवर्ड हैक किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: 160km की लंबी रेंज के साथ लॉन्च हुआ Okhi 90 इलैक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और सभी फीचर्स के बारे में

इस ऐप को 1 मिलियन से अधिक लोगों ने इंस्टॉल किया है

Google Play Store के मुताबिक, इस ऐप को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार इंस्टॉल किया जा चुका है। यानी अब भी कई लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आपने जाने-अनजाने इस ऐप को डाउनलोड किया है तो इसे अभी हटा दें। अपने मोबाइल से ऐप को डिलीट करने के बाद उसे अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भी बदलना चाहिए।

यह भी पढ़ें: 31 मार्च को भारत में लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro, इन देशों में भी होगा लॉन्च

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :