भारत की टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ने बुधवार को एक नए ऐप की शुरुआत की है जिसके माध्यम से आप आपके फ़ोन पर आने वाली गलत कॉल्स की शिकायत कर सकते हैं.
ट्राई के अध्यक्ष, R.S. शर्मा ने कहा है कि, “इस सेवा को DND सेवा का नाम दिया गया है. इसके साथ ही बता दें कि इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और मोबाइल सेवा ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही बता दें कि यह अभी महज़ एंड्राइड के लिए ही उपलब्ध हैं लेकिन इसे जल्द ही आईओएस के लिए भी उपलब्ध करा दिया जाएगा.”
इसके अलावा ट्राई ने कॉल ड्राप को लेकर भी एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें कहा गया है कि अभी तक ये समस्या समाप्त नहीं हुई है.
बता दें कि रिलायंस ने अपनी Ji.com वेबसाइट को आधिकारिक तौर पर शुरू किया है. इस वेबसाइट के अनुसार अब रिलायंस जिओ की सेवा सभी के लिए उपलब्ध हो गई है, इससे पहले आई खबरों के अनुसार ये सेवा केवल रिलायंस में काम करने वालों के लिए ही थी, पर अब इसे सभी इस्तेमाल कर सकेंगे. अगर आप इस वेबसाइट पर जाकर अपना इंटरेस्ट दिखाते हैं सतो कंपनी आपसे जल्द ही संपर्क करेगी.
अगर आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें तो आप माय जिओ अकाउंट की डिटेल्स देख सकते हैं. जैसे ही आप रिलायंस जिओ की सिम और LYF का स्मार्टफ़ोन लेते हैं आपको इस वेबसाइट पर जाकर अपनी जिओ ID बनानी होगी इसके बाद अपने अकाउंट की डिटेल्स यहाँ देख सकते हैं.
जैसे आपका इस सिम का प्रीव्यू पीरियड समाप्त हो जाता है तो आप इस वेबसाइट के माध्यम से ही इसे रिचार्ज कर सकते हैं और प्लान भी आप यहीं आकर देख सकते हैं. अभी तक अगर आपको रिलायंस जिओ की सिम चाहिए तो आपको एक LYF हैंडसेट खरीदना होगा, परन्तु शायद भविष्य में कंपनी इस चीज़ को बदल सकती है, पर अभी ऐसे केवल कयास ही लगाए जा सकते हैं.
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ के लॉन्च से पहले, कई कंपनियों ने लॉन्च किये डिस्काउंट पैक्स
इसे भी देखें: एप्पल ने रिलायंस जिओ से मिलाया हाथ: रिपोर्ट्स
जैसे कि अगर आप LYF का एक सस्ता स्मार्टफ़ोन LYF flame 1 खरीदते हैं इसकी कीमत Rs. 5,499 है तो आपको इसके साथ तीन महीने के लिए अनलिमिटेड डाटा, कॉल्स, sms, और जिओ ऐप का एक्सेस मिलता है.
इसके अलावा आप वेबसाइट पर जाकर सर्विस के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं, DND सेवा को एक्टिवेट कर सकते हैं, और बहुत से अन्य काम भी कर सकते हैं. यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है. कुलमिलाकर आप इस वेबसाइट के माध्यम से वह सब कर सकते हैं जो आप माय जिओ मोबाइल ऐप के माध्यम से कर सकते हैं.
इसे भी देखें: वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन मिलेगा बिना इनवाइट के
इसे भी देखें: रोज गोल्ड आईफ़ोन 7 रियर केस हुआ लीक