iPhone को मिला TRAI DND ऐप, अनचाहे कॉल्स और मैसेज से मिलेगा छुटकारा
अब देश के लाखों iPhone यूज़र्स को उनके स्मार्टफोन में आ रहे अनचाहे नोटिफिकेशन्स और कॉल्स से छुटकारा मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब कंपनी के ऐप स्टोर पर TRAI DND ऐप उपलब्ध होगा।
एप्पल यूज़र्स के लिए यह बड़ी खुशखबरी और राहत है कि अब उन्हें अपने डिवाइस पर अनचाहे नोटिफिकेशन्स और कॉल्स से छुटकारा मिलेगा। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) और अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के बीच काफी लंबे समय से DND ऐप को लेकर विवाद चल रहा था। अब यह खत्म हो चुका है क़्योंकि अब iPhone यूजर्स को DND ऐप से राहत मिल सकती है। आपको बता दें कि हाल ही में Apple के ऐप स्टोर पर TRAI DND ऐप की लिस्टिंग पाई गई है।
दरअसल ट्राई ने जुलाई 2018 में टेलीकॉम कंपनियों को यह निर्देश दिया था कि सभी कंपनियां उन सभी स्मार्टफोन्स को अपंजीकृत कर दें जो TRAI की DND को फोन में इंस्टॉल करने की परमिशन नहीं देते हैं। इससे यह माना जा रहा था कि देश के सभी iPhone यूजर्स के स्मार्टफोन्स भी अपंजीकृत हो सकते हैं। आपको बता दें कि एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम निर्माता कंपनी गूगल ने भी अपने प्ले स्टोर पर DND ऐप को पहले ही लिस्ट कर दिया है। वहीं एप्पल ने इससे पहले ऐसा करने से साफ तौर पर मना कर दिया था।
एप्पल का कहना था कि सुरक्षा को लेकर वह ऐसा कर रहा है। इसी कंपनी के ऐप स्टोर पर DND ऐप नहीं उपलब्ध कराया गया था। इसके बाद भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने एप्पल को यह निर्देश जारी किया था कि इस ऐप को 6 महीने के अंदर अपने ऐप स्टोर पर लिस्ट करें। साथ में यह भी कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो देश में इस्तेमाल हो रहे सभी iPhone को अपंजीकृत कर दिया जाएगा। ट्राई ने कमपनी को जनवरी 2019 तक का समय दिया था।
TRAI DND ऐप के ज़रिए यूज़र्स DND (Do Not Disturb) के तहत अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते हैं। इसके साथ ही पंजीकरण के बाद spam calls/ SMS को रिपोर्ट भी कर सकते हैं।
ऐसे करें कॉल्स और मैसेज को रिपोर्ट
DND की प्रायरिटी सेट करने के लिए यूज़र्स को ऐप को इंस्टॉल करने के बाद 3 स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना पड़ता है। इसके बाद आपको ऐप को परमिशन देकर टेलीकॉम के अनचाहे टेक्स्ट मैसेज या कॉल्स को आप बैन कर सकते हैं। इइसके साथ ही कॉल या मैसेज को Report Message के आप्शन के ज़रिये रिपोर्ट भी कर सकते हैं। ऐसे ही फोन कॉल ऐप में जाकर किसी भी अनचाहे नंबर को रिपोर्ट कर सकेंगे।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile