WhatsApp यूजर्स इंटरनेशनल नंबर्स से आने वाले कॉल्स को रिपोर्ट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स को कॉल्स और मेसेजिस भेजे जाते हैं जिनके जरिए स्कैमर्स उन तक पहुँच कर उन्हें वर्क फ्रॉम होम जैसे मौकों का झांसा देते हैं। इसी तरह एक व्हाट्सएप यूजर ने स्कैमर के साथ खेलने के बारे में सोचा। आइए देखें इसके बाद क्या हुआ।
व्हाट्सएप यूजर Vedant G. जिनका ट्विटर पर यूजरनेम VedVery5 है, इन्होंने स्कैमर के साथ वाला अपना एक अनुभव साझा किया। यह बात शुरू होती है Georgina नाम की एक महिला से जिसने उनसे संपर्क करके उन्हें तीन यूट्यूब वीडियोज़ लाइक करने के लिए Rs 150 ऑफर किए। उन्होंने इस प्रक्रिया को जारी रखा और आखिर में उन्हें पैसे भी मिले।
https://twitter.com/VedVery5/status/1655528993339355136?ref_src=twsrc%5Etfw
बाद में उन्हें अन्य लोगों के साथ एक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल किया गया और फिर प्रत्येक यूजर को Rs 50 के लिए 20 टास्क करने को कहा गया। एक टास्क में उन्हें पैसे भेजने के लिए कहा गया जिसे ब्याज के साथ वापस कर दिया जाएगा। कुछ लोगों ने सच में पैसे दे दिए और उन्हें तुरंत ग्रुप से निकाल दिया गया। Vedant ने ध्यान दिया कि एक लड़का ग्रुप से किसी को भी निकलने के बाद आने वाले अलर्ट्स को हटा रहा था। जब वह कुछ घंटों के लिए ऑफलाइन हुए तो टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप चैट दोनों को डिलीट कर दिया गया था।
ऐसी चीजें देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इन स्कैमर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इनसे बचने के लिए यूजर्स को ऐसे अनजान इंटरनेशनल नंबर्स से सतर्क रहना चाहिए और इन्हें रिपोर्ट और ब्लॉक कर देना चाहिए। इसके लिए एक इन-ऐप स्पैम डिटेक्शन तकनीक भी है जो किसी भी असामान्य बर्ताव को डिटेक्ट करती है।
व्हाट्सएप ने CNBC TV 18 में कहा, “भारत में आधारित हमारा एक ग्रीवेंस ऑफिसर है जिसे कोई यूजर उस समय संपर्क कर सकता है जब वह अपने अनुभव को लेकर परेशान हो या अन्य चैनल्स के जरिए रिपोर्ट न कर पा रहा हो। यूजर की शिकीयत मिलने के बाद रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सअप एक्शन लेता है।”