लाखों WhatsApp यूजर्स को वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर पैसे हड़प रहे हैं स्कैमर्स! कैसे बचें?
अनजान इंटरनेशनल नंबर्स से व्हाट्सएप कॉल्स और मेसेजिस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है
स्कैमर्स वर्क फ्रॉम होम जैसे मौकों का लालच देकर यूजर्स से पैसे हड़प रहे हैं
एक व्हाट्सएप यूजर ने इनके द्वारा दिए जाने वाले ऑफर्स को जानने के लिए पूरी प्रक्रिया को फॉलो किया
WhatsApp यूजर्स इंटरनेशनल नंबर्स से आने वाले कॉल्स को रिपोर्ट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स को कॉल्स और मेसेजिस भेजे जाते हैं जिनके जरिए स्कैमर्स उन तक पहुँच कर उन्हें वर्क फ्रॉम होम जैसे मौकों का झांसा देते हैं। इसी तरह एक व्हाट्सएप यूजर ने स्कैमर के साथ खेलने के बारे में सोचा। आइए देखें इसके बाद क्या हुआ।
व्हाट्सएप यूजर Vedant G. जिनका ट्विटर पर यूजरनेम VedVery5 है, इन्होंने स्कैमर के साथ वाला अपना एक अनुभव साझा किया। यह बात शुरू होती है Georgina नाम की एक महिला से जिसने उनसे संपर्क करके उन्हें तीन यूट्यूब वीडियोज़ लाइक करने के लिए Rs 150 ऑफर किए। उन्होंने इस प्रक्रिया को जारी रखा और आखिर में उन्हें पैसे भी मिले।
Alright! Since the WhatsApp WFH scam is trending, I thought of giving it a try.
Yesterday, an unknown number contacted me, and offered 150 rupees for liking 3 YouTube videos.
I followed all of the steps, and surely enough, I got paid 150 rupees. pic.twitter.com/fcSQIlLBuv
— Vedant G. (@VedVery5) May 8, 2023
बाद में उन्हें अन्य लोगों के साथ एक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल किया गया और फिर प्रत्येक यूजर को Rs 50 के लिए 20 टास्क करने को कहा गया। एक टास्क में उन्हें पैसे भेजने के लिए कहा गया जिसे ब्याज के साथ वापस कर दिया जाएगा। कुछ लोगों ने सच में पैसे दे दिए और उन्हें तुरंत ग्रुप से निकाल दिया गया। Vedant ने ध्यान दिया कि एक लड़का ग्रुप से किसी को भी निकलने के बाद आने वाले अलर्ट्स को हटा रहा था। जब वह कुछ घंटों के लिए ऑफलाइन हुए तो टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप चैट दोनों को डिलीट कर दिया गया था।
ऐसी चीजें देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इन स्कैमर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इनसे बचने के लिए यूजर्स को ऐसे अनजान इंटरनेशनल नंबर्स से सतर्क रहना चाहिए और इन्हें रिपोर्ट और ब्लॉक कर देना चाहिए। इसके लिए एक इन-ऐप स्पैम डिटेक्शन तकनीक भी है जो किसी भी असामान्य बर्ताव को डिटेक्ट करती है।
व्हाट्सएप ने CNBC TV 18 में कहा, “भारत में आधारित हमारा एक ग्रीवेंस ऑफिसर है जिसे कोई यूजर उस समय संपर्क कर सकता है जब वह अपने अनुभव को लेकर परेशान हो या अन्य चैनल्स के जरिए रिपोर्ट न कर पा रहा हो। यूजर की शिकीयत मिलने के बाद रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सअप एक्शन लेता है।”
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile