Whatsapp पर खत्म हो रहा है अधिक डाटा? अपनायें ये उपाय
पूरे देश भर में लोकडाउन की स्थिति में अपनों के साथ बने रहने का एक साधन स्मार्टफोन और इस पर मौजूद इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स हैं। इस समय समसे अधिक उपयोग होने वाले ऐप्स में फेसबुक अधिकृत Whatsapp है। ऐप पर आपको औडियो, विडियो शेयरिंग, विडियो कॉल, मैसेज, डॉकयुमेंट शेयरिंग जैसे फीचर मिलते हैं। इतने सारे फीचर्स मिलने की वजह से यह एक डाटा और पावर हंगरी ऐप भी बन जाता है। ऐसे में जब हम सभी को अधिक डाटा और इंटरनेट स्पीड की आवश्यकता है। तो हमें कुछ उपाय भी निकालने होंगे जिससे हम व्हाट्सऐप पर उपयोग हो रहे अधिक डाटा को बचा सकें।
Android Authority के मुताबिक, व्हाट्सऐप के वॉयस कॉल में प्रति मिनट 740kb उपयोग करता है। COAI ने हाल ही में लोगों से इंटरनेट कंज़ंप्शन को कम करने की दरख्वास्त की है जिससे ज़रूरी सेवाओं के लिए बैंडविड्थ बचा रहे।
इस तरह Whatsapp पर डाटा कंज़ंप्शन कर सकते हैं कम
- सबसे पहले Whatsapp ओपन करें और ऊपर दिए गए तीन वर्टिकल डोट्स पर टैप करें।
- अब सेटिंग्स पर जाएँ और डाटा और स्टोरेज विकल्प को चुनें।
- यहाँ दिए गए लो डाटा यूसेज पर आपको रेड्यूस डाटा इन कॉल का विकल्प मिलेगा, इसके आगे दिए गए टोंगल को ऑन कर दें।
इसी तरह आप व्हाट्सऐप पर फोटोज़ और विडियो से डाटा कंज़ंप्शन को भी रोक सकते हैं।
- इसके लिए भी आपको दोबारा सेटिंग्स पर जाना होगा।
- अब डाटा और स्टोरेज यूसेज पर क्लिक करना होगा।
- अब वेन यूजिंग मोबाइल डाटा विकल्प पर जाकर सभी बॉक्स के आगे अनचेक कर दें।
- इसी तरह अन्य दोनों विकल्पों वेन कन्नेक्टेड ऑन Wi-Fi और वेन रोमिंग पर भी समान प्रक्रिया दोहराएँ।