Tinder भारत ले आया फोटो वेरिफिकेशन फीचर: कैसे करें इस्तेमाल

Updated on 17-Jul-2020
HIGHLIGHTS

पांच स्टेप से करें टिंडर पर फोटो वेरिफिकेशन

Tinder पर कैसे करें फोटो वेरिफिकेशन

Tinder ने इस साल अपने प्लेटफॉर्म के लिए नया फोटो वेरिफिकेशन फीचर पेश किया है। अब करीब छह महीने बाद कंपनी अपने इस फीचर को भारत में भी ला रही है।

अगर इस फीचर के बारे में डीटेल में बात करें तो टिंडर की फोटो वेरिफिकेशन फीचर से यूज़र्स रियल टाइम पोज़ सेल्फी को सेल्फ-औथेंटीकेट कर सकते हैं। इन सेल्फीज़ को टिंडर की मौजूदा प्रोफ़ाइल फोटो से कम्पेयर करता है जो ह्यूमन असिस्टेड आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस AI तकनीक का इस्तेमाल करता है।

इस फीचर को लाने का मुख्य मकसद लोगों को अधिक सुरक्षा देना है, ताकि वे सुनिश्चित कर सकें कि ये वही लोग हैं जो टिंडर का अवस्ताव में इस्तेमाल कर रहे हैं।

लॉन्च के समय यह फीचर केवल US में उपलब्ध था लेकिन अब इसे भारत में भी जारी किया जा रहा है।

Tinder पर कैसे अपनी प्रोफ़ाइल वेरिफाई करें (How you can verify your Tinder profile)

  • Tinder app खोलें और प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टाइप करें।
  • अपने नाम/उम्र के ज़रिए ग्रे चेकमार्क पर टाइप करें।
  • अगले स्टेप में ‘Verify your profile’ को चुनें।
  • आपको एक पोज़ दिखाया जाएगा जिसे आपको सेल्फी लेते में कॉपी करना होगा।
  • सेल्फी अगर पोज़ से मिलती है तो उसकी पुष्टि कर के Submit for review बटन दबाएं।
  • चौथे और पांचवे स्टेप को दोहराएं।
Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :