Tinder ने इस साल अपने प्लेटफॉर्म के लिए नया फोटो वेरिफिकेशन फीचर पेश किया है। अब करीब छह महीने बाद कंपनी अपने इस फीचर को भारत में भी ला रही है।
अगर इस फीचर के बारे में डीटेल में बात करें तो टिंडर की फोटो वेरिफिकेशन फीचर से यूज़र्स रियल टाइम पोज़ सेल्फी को सेल्फ-औथेंटीकेट कर सकते हैं। इन सेल्फीज़ को टिंडर की मौजूदा प्रोफ़ाइल फोटो से कम्पेयर करता है जो ह्यूमन असिस्टेड आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस AI तकनीक का इस्तेमाल करता है।
इस फीचर को लाने का मुख्य मकसद लोगों को अधिक सुरक्षा देना है, ताकि वे सुनिश्चित कर सकें कि ये वही लोग हैं जो टिंडर का अवस्ताव में इस्तेमाल कर रहे हैं।
लॉन्च के समय यह फीचर केवल US में उपलब्ध था लेकिन अब इसे भारत में भी जारी किया जा रहा है।