जून में भारत सरकार ने टिकटोक समेत 59 चीनी ऐप्स किए थे बैन
शॉर्ट वीडियो बनाने वाले ऐप TikTok के भारत में बैन होने के बाद लाखों भारतियों को सदमा पहुंचा था. हालांकि, ByteDance भारत में TikTok को भारतीय यूनिकॉर्न Glance को बेचने की फ़िराक में है. Bloomberg ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अभी यह बातचीत की शुरुआत है और जापान के SoftBank Group Corp ने इसकी शुरुआत की है.
Glance की पैतृक कम्पनी InMobi के शार्ट-वीडियो ऐप Roposo को टिकटोक के बैन के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी. जुलाई 2020 में भारतीय सरकार द्वारा ऐप को बैन किए जाने के से पहले TikTok यूज़र्स की संख्या 120 मिलियन के पार पहुंच चुकी थी.
लेटेस्ट सेंसर टावर डाटा के मुताबिक, TikTok पिछले महीने भी दुनिया का दूसरा सबसे अधिक इंस्टॉल किए जाने वाला नॉन-गेमिंग ऐप रहा है और इसके 62 मिलियन इंस्टॉल्स हैं.
वीडियो शेयरिंग ऐप Tiktok और Helo दोनों ही ByteDance के ऐप्स हैं जो कि जून में सरकार द्वारा बैन किए गए 59 ऐप्स की लिस्ट में शामिल थे. जनवरी में, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कंपनियों को आगे भी ब्लॉक रहने की बात की. ByteDance ने जनवरी में घोषणा की कि कम्पनी भारत में अपने व्यापर को बंद कर देगी।