TikTok एप्प ने एक बार फिर गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप्प स्टोर पर वापसी कर ली है। एप्प को अब यूज़र्स दोबारा से डाउनलोड कर सकते हैं और बिना किसी रूकावट के उपयोग कर सकते हैं। कुछ दिन पहले मद्रास हाई कोर्ट द्वारा टिकटोक एप्प पर प्रतिबन्ध लगाए जाने के बाद गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप्प स्टोर से एप्प को हटा लिया गया था। अब हाई कोर्ट द्वारा इस प्रतिबन्ध को हटा लिया गया है।
इस एप्प के प्रतिबन्ध के लिए तमिलनाडु स्टेट कोर्ट ने सरकार को बताया था कि एप्प के ज़रिए अश्लीलता, और ख़ासतौर से चाइल्ड पोर्नोग्राफी को बढ़ावा मिल रहा है। इसी दौरान कई लोगों ने एप्प को बैन करने की अपील की और बाद में सरकार द्वारा एप्पल और गूगल को कोर्ट कर आदेश मानने का आदेश दिया गया है और एप्प को गूगल और एप्पल एप्प स्टोर से हटा लिया गया।
इसके एक हफ्ते बाद ही मद्रास हाई कोर्ट ने बैन को हटा लिया और कहा कोर्ट केवल बच्चों के खिलाफ हो रहे क्राइम को लेकर चिंतित है और भारत में साइबरस्पेस में बच्चों की सुरक्षा के लिए US COPPA जैसे कानून नहीं हैं। इसके बाद High Court ने घोषणा की कि “एप्प जल्द प्ले स्टोर और एप्प स्टोर पर वापसी करेगा।” अब एप्प को डाउनलोड किया जा सकता है।
टिकटोक ने इस मुद्दे पर कोर्ट को सूचना दी है कि कम्पनी ने ऐसी तकनीक को कार्यरत किया है जिससे ये सुनिश्चित हो सके कि एप्प पर कोई नग्न या अश्लील कॉन्टेंट अपलोड न हो सके। इसके अलावा TikTok के मालिक Bytedance ने यह भी बताया कि जुलाई 2018 से अब तक के सभी अश्लील कॉन्टेंट को प्लेटफार्म से हटाया जा रहा है। स्टेटमेंट में कहा गया है कि, टिकटोक पर 0.00006 प्रतिशत के लगभग अश्लील कॉन्टेंट मौजूद है जिसे हटाने पर कम्पनी पहले ही काम कर रही है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!